पुणे में गरजा विराट का बल्ला,एक साथ तोड़ डाले कई महारिकॉर्ड

217 0

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने छक्का लगाते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 78वां शतक जड़ा. इसी छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत भी दिलाई. इस सुपरस्टार ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े.

IND vs BAN : भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में गुरुवार को कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में नाबाद शतक जड़ा. विराट ने छक्का लगाते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 78वां शतक भी पूरा किया. इसी छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत भी दिलाई.

विराट कोहली ने 103 रन बनाने के लिए 97 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने पारी के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई. विराट का ये वनडे इंटरनेशनल करियर में 48वां शतक है. भारक ने इस मैच में 257 रनों का लक्ष्य 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया. 

सचिन से अब बस एक शतक पीछे

विराट अब महान सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी से बस एक कदम पीछे रह गए हैं. सचिन ने 463 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 49 शतक और 96 अर्धशतकों की बदौलत से 18426 रन जोड़े.  विराट ने अभी तक 285 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 13342 रन बनाए हैं.

26000 इंटरनेशनल रन पूरे

इसी के साथ विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने टेस्ट करियर में अभी तक 111 मैचों में 8676, वनडे इंटरनेशनल में 285 मैचों में 13342 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के 115 मुकाबलों में  4008 रन बनाए हैं. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्दने (25957 रन) को पीछे छोड़ा. विराट लिस्ट में अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. उनसे ऊपर रिकी पोन्टिंग (27483), कुमार संगकारा (28016) और सचिन तेंदुलकर (34257) का नाम है.

सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे विराट कोहली ने इस मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर के मामले में दिग्गज जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ा. दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 264 बार 50 प्लस स्कोर किया. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोन्टिंग का नाम आता है. पोन्टिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 217 बार 50 प्लस स्कोर किया. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा (216 बार 50 प्लस स्कोर) और अब विराट कोहली चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 212 बार 50 प्लस स्कोर किए हैं. जैक्स कैलिस (211) लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा वनडे रन

विराट कोहली के नाम इसी के साथ एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा वनडे रन भी हो गए हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में 587 और पुणे में 551 रन बनाए हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयों के मामले में भी विराट अब शिखर धवन (3) की बराबरी पर आ गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 4, दिग्गज सचिन तेंदुलकर 6 और रोहित शर्मा 7 शतक लगा चुके हैं.

Related Post

पीकेएल 10 : घर में खेले गए पहले ही मैच में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 16 अंक से हराया

Posted by - जनवरी 27, 2024 0
पटना, 26 जनवरी: मेजबान और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के नौवें…

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार ने 11 वें नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप 2023 का पटना में किया भव्य शुभारंभ

Posted by - नवम्बर 23, 2023 0
23 से 26 नवम्बर 2023 तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में जूनियर ,सब जूनियर और प्री टीन आयुवर्ग के देश…

भविष्य के चेस ग्रैंडमास्टर की बुनियाद रखते हुए पहली बार बिहार में हुए चेस के महाकुंभ का हुआ भव्य समापन

Posted by - फ़रवरी 10, 2024 0
बिहार के रेयान मोहम्मद बने अंडर 13 ओपन नेशनल चैंपियन पटना 10 फरवरी 2024:- ज्ञान भवन में 6 से 10…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp