पुष्पा: द रूल’ में सामंथा रुथ प्रभु के फेमस ट्रैक ‘ऊ अंटावा’ के रीप्राइज वर्जन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। साथ ही संगीतकार डीएसपी ने बाकी गानों पर भी बड़ा बयान दिया है।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो और फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। दूसरे पार्ट में भी असहाय और जरूरतमंदों का मसीहा पुष्पा सबकी मदद करता नजर आएगा, इस मदद के लिए पुष्पा किस लेवल पर जाएगा यह देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, अब इसमें सामंथा रुथ प्रभु के आइटम नंबर को लेकर भी बड़ी डिटेल सामने आई है, जिसे जानकर फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है।
‘पुष्पा 2’ के गानों को लेकर आया बड़ा अपडेट
एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बनकर उभरी। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। याद हो कि इस फिल्म से ‘श्रीवल्ली’, ‘सामी-सामी’ और ‘ऊ अंटावा’ जैसे ट्रैक बड़े पैमाने पर चार्टबस्टर्स के रूप में उभरे। वहीं, इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब इन सुपरहिट गानों के सीक्वल की भी बात आती है, तो फैंस इससे काफी उम्मीद रखते हैं।
‘पुष्पा 2’ के कुछ गाने तैयार- डीएसपी
डीएसपी ‘पुष्पा: द रूल’ के लिए ट्रैक तैयार करने के लिए लौटे हैं। इसी को लेकर संगीतकार ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के कुछ गाने पहले ही तैयार कर लिए हैं। वहीं, इसके लिए खुद के उत्साह को शब्दों में साझा करते हुए डीएसपी ने कहा, ‘हर कोई पुष्पा 2 फिल्म और इसके संगीत का इंतजार कर रहा है। मैं वास्तव में उस प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं जो सभी ने हम पर बरसाया है। जिस तरह से निर्देशक सुकुमार सर ने कहानी लिखी है वह अद्भुत है। हम हमेशा की तरह इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं।
ऊ अंटावा 2.O’ पर डीएसपी का बयान
डीएसपी ने ‘पुष्पा’ से सामंथा रुथ प्रभु के विवादित लेकिन चर्चित गाने ‘ऊ अंटावा’ के दूसरे पार्ट में रीप्राइज को लेकर कहा, ‘हम पुष्पा 2 में ‘ऊ अंटावा’ के किसी भी रीप्राइज को नहीं देख रहे हैं, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बहुत सरप्राइज पर काम चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई फिल्म और उसके एल्बम को ज्यादा से ज्यादा प्यार देगा और उन्हें यादगार बनाएगा।’
हाल ही की टिप्पणियाँ