पूरे विश्व में गणतंत्र की जननी, वैशाली की धरती पर Statue of World Republic की स्थापना अनिवार्य है: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

297 0

डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने वैशाली के कमान छपरा में अवस्थित “चतुर्मुख महादेव मंदिर” परिसर में आयोजित “मार्गदर्शक सम्मान सह धरोहर संरक्षण अभियान” के दौरान कहा कि किसी भी राष्ट्र की धरोहरें उसकी बुनियाद होती हैं।

इसीलिए हमे अपने ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित, संवर्धित और प्रचारित करने की बहुत आवश्यकता है।

डॉ० प्रियदर्शिनी ने आगे कहा कि वैशाली की धरती धरोहरों की नगरी रही है, जिसके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयास करने की सख्त जरूरत है।

 उन्होंने आगे कहा कि वैशाली की धरती पर ईसा पूर्व विश्व के प्रथम गणतंत्र (Republic) की शुरुआत हुई थी। इसीलिए डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने आज, 14 नवंबर 2021 को स्थानीय लोगो के साथ मिलकर वैशाली की ऐतिहासिक धरती पर विश्व के पहले गणतंत्र की प्रतीकात्मक प्रतिमा, यानी “Statue of World Republic” बनाने की मांग पोस्टर का अनवरण का किया।

 उन्होंने आगे कहा कि हमारे बुजुर्ग जिन्हे हम आजकल सिर्फ सीनियर सिटीजन समझने लगे हैं, वो दरअसल हमारे पूर्वजों और युवा पीढ़ी के बीच के कनेक्टिंग लिंक (संबंधसूत्र) हैं। ये सम्माननीय बुजुर्ग ही हमारे मार्गदर्शक हैं तथा पूर्वजों के धरोहर, थाती, सभ्यता एवम संस्कृति के संवाहक हैं।बताते चलें कि “यू हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में इस अभियान की शुरुआत डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने अगस्त क्रांति के दिन बिक्रम, पटना स्थित कैलाश धाम मंदिर से की थी।

 उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज  वैशाली स्थित विक्रमादित्य चतुर्मुख महादेव मंदिर के इतिहास, उसकी महत्ता, इस मंदिर की स्थानीय मान्यता और इस मंदिर के प्रादुर्भाव के बारे में वहां के स्थानीय बुजुर्गों से चर्चा की और उसे कलमबद्ध किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन वैशाली के अविनाश कुमार जी ने किया था। वहां  वैशाली के चतुर्भुज महादेव मंदिर के ट्रस्टी शशि बाबू और कई गणमान्य और प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

 मंच का सचालन शशि बाबू और सनातन धर्म प्रचारक आनंद विद्यार्थी जी ने किया।

सम्मानित बुजुर्ग: श्री मदन सिंह, श्री राम नारायण सिंह, श्री लालदेव सिंह, श्री हरेंद्र सिंह, श्री उदय शंकर सिंह, श्री शशि भूषण सिंह, श्री आनंद मोहन सिंह, श्री उमेश कुमार श्री अविनाश जी और अन्य

Related Post

2022-23 का वित्तीय बजट राज्य के चहुमुखी विकास में और गति प्रदान करेगाः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 28, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि 2022-23 का वित्तीय बजट राज्य के चहुमुखी विकास में और गति…

CM के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले- ‘दल बदलू कौन सब जानते हैं, 32 साल का लूंगा हिसाब’

Posted by - अक्टूबर 8, 2022 0
बिहार नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को आरक्षण देने के सवाल पर भाजपा और जदयू में तल्खी बढ़ती जा…

महादलित टोला में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री.

Posted by - अगस्त 15, 2023 0
पटना, 15 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोला में आयोजित…

मुख्यमंत्री ने श्री जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - अगस्त 6, 2022 0
पटना, 06 अगस्त जुलाई 2022 :- . मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्री जगदीप धनखड़ को भारत का उप राष्ट्रपति…

भाजपा का शक्ति संपर्क यात्रा रवाना, नवरात्र में सभी विधानसभा में पहुंचेगी

Posted by - अप्रैल 9, 2024 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई : रविशंकर प्रसाद…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp