पटना, 09 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 10 सर्कुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार सहित अन्य मंत्रीगण, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, भाकपा माले के विधायक दल के नेता श्री महबूब आलम सहित अन्य सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ