झारखंड में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में भोजपुर का लाल गौतम कुमार शहीद हो गया। जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के शाहपुर (रंडाडीह) गांव में पहुंचा, जहां शव के पहुंचते ही गांव में शोक की लहर पैदा हो गई है।
भोजपुर: झारखंड में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में भोजपुर का लाल गौतम कुमार शहीद हो गया। जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के शाहपुर (रंडाडीह) गांव में पहुंचा, जहां शव के पहुंचते ही गांव में शोक की लहर पैदा हो गई है। शाहपुर विधायक राहुल तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग शहीद के घर पहुंचे। भारत माता की जय से शाहपुर गूंजा। वहीं ग्रामीणों ने तिरंगे के साथ शहीद जवान की अंतिम यात्रा निकाली।
हवलदार गौतम कुमार की नौकरी पिता स्व. ज्वाला पासवान की गंभीर बीमारी के कारण हुई मौत के बाद अनुकंपा पर लगी थी। स्व. ज्वाला पासवान की मृत्य वर्ष 2013 में हुई थी, जबकि नौकरी दो वर्ष बाद 2015 गौतम कुमार को एसटीएफ जवान के पद पर हुई थी। शहीद गौतम कुमार के गांव रंडाडीह में परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताया जाता है कि पूर्व में तुम्बा जंगल में सुरक्षा बलों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसको लेकर सोमवार की रात से सर्च अभियान चल रहा था। इसी बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बल को निशाना बनाकर उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें गौतम कुमार पासवान शहीद हो गए।
रोती बिलखती हुई विधवा मां हो रही बेसुध
वहीं गौतम कुमार पासवान झारखंड के जगुआर में एसटीएफ के हवलदार के पद पर कार्यरत थे, जो झारखंड की राजधानी रांची में आता है। शव रांची से ही गांव लाया जा रहा है। बताया जाता है कि हवलदार गौतम कुमार के चार भाई और एक बहन थी, जिसमें सबसे बड़ा गौतम ही था। इसके बाद बहन रिंकु कुमारी, गुलशन कुमार, युवराज, तथा मोहित था। अभी तक किसी की शादी नहीं हुई है। बहन के रिश्ते को लेकर भागदौड़ चल रही थी। पिता के मरने के बाद घर का कर्णधार गौतम कुमार पासवान ही था। घटना की सूचना मिलने के बाद विधवा मां और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। यह कह रोती बिलखती हुई विधवा मां धर्मशीला देवी अब का होई ए बबुआ “अब हमनी के सहारा के होई” यह कहकर रोने के बाद बेसुध होकर बेहोश हो रही है, जिसको देख सबकी आंखों में आंसू भर जा रहें हैं।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ होगा दाह संस्कार
वहीं सूचना के बाद शहीद गौतम कुमार पासवान के घर सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। बताया जा रहा है कि शहीद गौतम कुमार पासवान का पार्थिव शरीर आज सुबह बुधवार को गांव पहुंचेगा। उसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ उनका दाह संस्कार गंगा घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ