प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद, किसान नेता, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के निकटतम सहयोगी, देश-रत्न परम पूज्य पं. शीलभद्र याजी जी की 118वीं जयंती बख्तियारपुर स्थित पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल प्रशिक्षण संस्थान में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संगठन एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उराधिकारी संगठन के द्वारा मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के निदेशक श्री अच्युतानन्द याजी, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के महासचिव (बिहार राज्य) श्री रामानन्द शर्मा, अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री रविन्द्र शर्मा, श्री श्यामानन्द याजी, श्री जनार्दन शर्मा, श्री सुबोध कुमार, श्री दिनेश प्रसाद, श्री दीपक कुमार, श्री भुवनेश्वर प्रसाद, श्री पप्पु कुमार, श्री विजय कुमार सहित अनेक स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों एवं शिक्षण संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर पं0 शीलभद्र याजी जी को याद किए एवं उनके द्वारा बनाऐ गए पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त 50 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरण किया गया। समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों ने देश की वर्तमान स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त किया तथा देश की एकता अखण्डता एवं सम्प्रभुता की रक्षा करने का संकल्प लिया।
हाल ही की टिप्पणियाँ