प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रशासन की अनुमति के बिना ताजिया का जुलूस और हथियार का प्रर्दशन अपराध, कार्रवाई करे सरकार—-विजय कुमार सिन्हा

39 0

मुहर्रम जुलूस में श्रद्धालुओं से ज्यादा उपद्रवियों का शामिल होना चिंताजनक,

तुस्टीकरण के कारण ताजिया जुलूस में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई करने में सरकार बिफल,

बिहार को बर्बादी की ओर ले जा रही है महागठबंधन की सरकार

पटना,30जुलाई 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रशासन की अनुमति के बिना प्रतिबंधित क्षेत्र में अबस्थित पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड सरकारी आवास में ताजिया जुलूस ले जाने औऱ वहाँ तलवारबाजी सहित हथियारों के प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए माँग की है कि इसमें शामिल लोगों और मेजबान पर प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करे।

श्री सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद सजायाफ्ता हैं और अभी जमानत पर बाहर है।अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उन्होंने हमेशा नियम कानून को तोड़ा और खुद को सामर्थ्यवान साबित करने में जंगलराज की स्थापना की।एकबार फिर उन्होंने उसी रास्ते को पकड़ा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस में श्रद्धालुओं से ज्यादा उपद्रवियों का शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।कैमूर,भागलपुर, अररिया, दरभंगा सहित अन्य जिलों में जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा जिस प्रकार शान्ति औऱ व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की गई उससे समाज में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया।बहुसंख्यक समुदाय के लोग अपने अपने घरों में बंद हो गए।जुलूस के साथ चल रहे पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के आँखो के सामने ये नियम कानून की धज्जियां उड़ाते रहे लेकिन इन्हें एकबार भी रोक टोक नही किया गया।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार की तुस्टीकरण की नीति के कारण बिहार में हिंदुओं पर अल्पसंख्यकों द्वारा अत्याचार बढ़ता जा रहा है।जब पीड़ित हिन्दू महिला, दलित या कमजोर बर्ग के लोग पुलिस में शिकायत करने जाते हैं तो उल्टे उनपर ही मुकदमा कर दिया जाता है।पूर्णिया, अररिया, कटिहार, दरभंगा और वेगुसराय जिलों में हाल की घटनाएं इसका प्रमाण है।

श्री सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन सरकार राज्य में रोज हत्याओं का कीर्तिमान स्थापित कर रही है।जंगल राज को जनता राज वताकर इसे गुण्डाराज में तब्दील कर दिया है।हत्या, लूट, अपहरण औऱ वलात्कार की अनेक घटनाओं का न तो पुलिस संज्ञान ले रही है न ही केस दर्ज कर रही है।आमजन अब थानों में जाने से डरने भी लगे हैं।प्रशासन पर माफियाओं की पकड़ रोज मज़बूत हो रही है।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता सब देख रही है।समय आने पर इनका हिसाब किताब साफ कर देगी।

Related Post

वैशाली जिले में वज्रपात से 02 लोगों की हुयी मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अगस्त 23, 2023 0
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश पटना, 23 अगस्त 2023…

तमिलनाडु मामले की जांच करने गये विशेष दल ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

Posted by - मार्च 10, 2023 0
सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ वीडियो जिसमें तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर किये जा रहे कथित हमले को दर्शाया…

दीघा महिला मंडल ने मनाया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन

Posted by - अक्टूबर 2, 2023 0
टना, 1 अक्टूबर 2023: दीघा महिला मंडल की अध्यक्ष, सारिका सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp