PATNA: बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफऱ किया गया है. कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिवों को बदला गया है. नीतीश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अफसर व पथ निर्माण और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत पर भरोसा और बढ़ा दिया है. गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हुआ तो मुख्यमंत्री ने प्रत्यय अमृत को एक और विभाग की जिम्मेदारी दे दी.
सत्ताधारी विधायक ने ही प्रत्यय अमृत पर उठाए थे सवाल
गंगा नदी के सुल्तानगंज-अगुआनी घाट पर निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त होने के बाद प्रत्यय अमृत सवालों के घेरे में आए थे. सीएम नीतीश के खास जेडीयू विधायक डॉ. संजीव ने उन पर गंभीर सवाल खड़े किये थे. साथ ही लापरवाही के लिए प्रत्यय अमृत को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद भी पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत पर सीएम नीतीश का भरोसा कायम है. मुख्यमंत्री ने उन्हें एक और विभाग की जिम्मेदारी दे दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आईएएस अफसरों के स्थानांतरण की जो अधिसूचना जारी की गई है, उसमें प्रत्यय अमृत को आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस तरह से इनके पास तीन विभागों की जिम्मेदारी हो गई।
के.के. पाठक को मद्ध निषेध से स्थानांतरित कर शिक्षा विभाग भेजा गया
सरकार ने मद्ध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक को स्थानांतरित कर दिया है. विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को ही मद्ध निषेध उत्पाद व निबंधन विभाग का संपूर्ण प्रभार दे दिया गया है. कड़क अफसर के.के. पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. K.K पाठक बिपार्ड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
हाल ही की टिप्पणियाँ