मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के दावे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने उस दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें पीके ने कहा था कि नीतीश कुमार फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के उस दावे पर बड़ा बयान दिया है जिसमें पीके ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं. पीके का यह बयान आग की तरह फैला था और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस दावे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है.
प्रशांत किशोर के दावे पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब शुक्रवार को मीडिया ने प्रशांत किशोर से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने आग्रह किया कि उनके सामने प्रशांत किशोर के बारे में नहीं पूछा जाए. जब सवाल किया गया कि प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार फिर से एनडीए के साथ जाएंगे. उसपर सीएम ने कहा कि उसको जो मन आता है वो बोलता है. हमें उसकी परवाह नहीं. वह अपनी पब्लिशिटी के लिए बोलते रहता है उससे क्या फर्क पड़ता है.
किसी जमाने में उसको बहुत माना…
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने किसी जमाने में उसको बहुत माना. लेकिन उसका अभी क्या मन है और क्या-क्या बोलता रहता है, पता नहीं. वो नौजवान है. लेकिन मैंने जिन लोगों की इज्जत की है उन्होंने मेरे साथ कितना दुर्व्यवहार किया है, ये तो आपको पता ही है न.
प्रशांत किशोर की सीएम से हो चुकी है मुलाकात
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाल में ही प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात की तस्वीर जब बाहर आई तो सीएम ने इसपर मुहर लगाया था. जबकि प्रशांत किशोर ने पहले इसका खंडन किया था लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया था.
हाल ही की टिप्पणियाँ