प्रशांत किशोर ने किया दावा, नीतीश BJP के साथ मिलकर फिर NDA की सरकार बना सकते हैं

53 0

बिहार में एक राजनीतिक पार्टी शुरू करने की संभावनाओं की तलाश में ‘जन सुराज यात्रा’ कर रहे प्रशांत किशोर ने संवाददाताओं से कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आने वाले दिनों में बदलते राजनीतिक परिद्दश्य में उपयुक्त लगा तो वह फिर से राजग की सरकार…

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बना सकते हैं।

फिर BJP से हाथ मिला सकते हैं नीतीश”
बिहार में एक राजनीतिक पार्टी शुरू करने की संभावनाओं की तलाश में ‘जन सुराज यात्रा’ कर रहे प्रशांत किशोर ने संवाददाताओं से कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आने वाले दिनों में बदलते राजनीतिक परिद्दश्य में उपयुक्त लगा तो वह फिर से राजग की सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने में एक मिनट का भी इंतजार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि राजग से अलग होने के बाद भी जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह का राज्यसभा के उपसभापति पद पर आसीन रहना इस बात का पुख्ता संकेत है कि आने वाले दिनों में जदयू और भाजपा को मिलाने में नारायण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

चुनावी रणनीतिकार ने कहा, ‘जब नीतीश कुमार ने वर्ष 2017 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुवाई वाले महागठबंधन को छोड़ भाजपा के साथ हाथ मिलाया तब तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को राजग में प्रवेश करने के लिए दरवाजे के रूप में इस्तेमाल किया गया था वहीं इस बार हरिवंश को तैयार रखा गया है।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इस दावे पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि वह फिर से भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे।

“2017 में BJP की गोद में जा बैठे नीतीश”
किशोर ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2013 में घोषणा की थी कि वह नष्ट हो जाएंगे लेकिन भाजपा से दोबारा हाथ नहीं मिलाएंगे। लेकिन, वर्ष 2017 में वह भाजपा की गोद में जा बैठे।” उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक उपयुक्तता के आधार पर किसी भी घेरे को पार करना मुख्यमंत्री नीतीश की विशिष्टता है। चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव की अपनी कोई राजनीतिक पहचान नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं और यही उनके उपमुख्यमंत्री बनने का कारण भी है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ईमानदारी से तेजस्वी के साथ नहीं हैं और वह उनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित साधने के लिए कर रहे हैं।

Related Post

सामाजिक समरसता केबी सहाय की देन : प्रो. नंदन

Posted by - दिसम्बर 31, 2021 0
पटनाः के0बी0 सहाय जयंती आयोजन समिति के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंती गर्दनीबाग स्थित परमेश्वरी भवन…

पटना में नगरनिगम चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा:मेयर प्रत्याशी विनीता बिट्टु सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

Posted by - सितम्बर 21, 2022 0
पटना : आज विनीता बिट्टु सिंह ने पटना नगरनिगम के मेयर पद के होने वाले चुनाव में अपना नामांकन कर…

रामायण हिन्दू संस्कृतियों और हिंदुओं का अपमान करना ही राजद एवं महागठबंधन के नेताओं का आदत बन गया है : अरविन्द सिंह

Posted by - जून 16, 2023 0
पटना, 16 जून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा है कि राजद और महागठबंधन के नेताओं…

अतीक-अशरफ की हत्या पर सम्राट चौधरी बोले- बिहार पुलिस के हाथों में चूड़ियां न पहनाएं, उन्हें भी खुला छोड़ें

Posted by - अप्रैल 16, 2023 0
पटनाः उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के भाई की हत्या के बाद बिहार में भी राजनीति गरमा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp