बिहारशरीफ में कर्फ्यू जैसे हालात, ★सामाजिक सद्भाव के लिए उपद्रवियों पर नियंत्रण जरूरी
6 अप्रैल20243,पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहारशरीफ में अभी भी कर्फ़्यू जैसे हालात हैं।स्थिति को सामान्य एवम नियंत्रित करने में अभी भी प्रशासन को मेहनत करने की जरूरत है।
श्री सिन्हा भाजपा विधानमंडल दल के प्रतिनिधि मंडल के साथ दंगाग्रस्त बिहारशरीफ के दौरे पर थे।ये घटनास्थल पर जाकर मृतक गुलशन कुशवाहा के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना देना चाहते थे।
श्री सिन्हा ने कहा कि नालंदा के डी एम औऱ एस पी द्वारा उन्हें सर्किट हाउस में बताया गया है कि उन क्षेत्रों में धारा144 लगा हुआ है इसलिए प्रतिनिधिमंडल को वहाँ जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।श्री सिन्हा ने आग्रह किया कि वे अपने साथ ही उन्हें अकेले ले चले लेकिन इजाजत नहीं दी गई।वाद में मृतक के परिजनों को प्रशासन के द्वारा सर्किट हाउस लाया गया।भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उनकी व्यथा सुनी और उन्हें ढाढस बँधाया।
प्रतिनिधिमंडल में श्री संजय सरावगी, डॉ सुनील कुमार,श्रीमती अरुणा देवी, पवन यादव, संजय सिंह, निक्की हेम्ब्रम, रश्मि वर्मा, प्रणव कुमार सभी सदस्य विधानसभा के साथ प्रेम रंजन पटेल पूर्व सदस्य एबम श्री रवि शंकर, जिलाध्यक्ष भाजपा नालन्दा भी शामिल थे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अपराध औऱ भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है।इनसे बिहारशरीफ नहीं संभल रहा है तो ये विहार को क्या सम्भालेंगे।मुख्यमंत्री जी दंगा पर दोषारोपण में लगे हुए हैं।हमने न्यायिक जांच की मांग की है ताकि असली गुनाहगार और पनाहगार पकड़ा जा सके।सरकार को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और बदले की भावना से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।
हाल ही की टिप्पणियाँ