‘फिर बड़ा भाई’ बनने की तैयारी में JDU! शुरू किया नया अभियान,

61 0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद से जेडीयू (JDU) में लगातार पार्टी को मजबूत करने की कवायद जारी है. इसी क्रम में पार्टी ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिससे पार्टी बतौर संगठन तो मजबूत होगी ही. साथ-साथ पार्टी आर्थिक रूप से भी मजबूत होगी. शनिवार को बिहार प्रदेश जेडीयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) की नेतृत्व में पूरे बिहार में जेडीयू के स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान का शुभारंभ हुआ.

कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर खुश

प्रदेश की राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद दल के साथी, शुभचिन्तक और समर्थक ने उन्हें अपने-अपने योगदान का चेक सौंपा. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अभियान के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में दल के साथियों, शुभचिन्तकों एवं समर्थकों ने जो इस अभियान को लेकर उत्साह दिखाया है, उससे मैं अभिभूत हूं.

उन्होंने कहा, ” हम सबके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू ने न्याय के साथ विकास को संभव करके दिखाया है. हमारे नेता ने बिहार का पुराना गौरव लौटाया है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि वे अपने नेता और अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करें.”

उपेंद्र कुशवाहा ने ये बात कही

वहीं, इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि पार्टी को विस्तार और मजबूती प्रदान करने के लिए जरूरी है कि पार्टी आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो. हमें जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना है. इन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर हमने वरिष्ठ नेताओं और समर्पित साथियों को विशेष प्रभार दिया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी”

इधर, कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने कहा कि अभियान की शानदार शुरूआत के लिए दल के साथी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान जिलों के साथ ही प्रखंडों और पंचायतों में भी चलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था रखने वाले सभी साथी इस पूर्णतः स्वैच्छिक अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं. गौरतलब है कि पार्टी द्वारा शुरू की गई अभियान के तहत पार्टी कार्याकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता से भी पार्टी के मजबूती प्रदान करने के लिए चंदा देने की अपील की है. 

Related Post

विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- CM नीतीश भ्रष्टाचारियों को दे रहे हैं संरक्षण

Posted by - जुलाई 12, 2023 0
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन से बाहर निकल कर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। विजय सिन्हा…

हिजाब विवाद पर बोले CM नीतीश कुमार- ये सब बेकार की बात, बहस करने की कोई जरूरत नहीं

Posted by - फ़रवरी 14, 2022 0
सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों का अपना तरीका है, तो हम लोग उसमें इंटरफेयर नहीं करते हैं. मूर्ति…

पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को सासाराम घटना पर एन.आई.ए. से जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखना पड़ा भारी- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 29, 2023 0
पी.एफ.आई. के लोगों को बचाने में क्यो लगी है सरकार – विजय कुमार सिन्हा सरकार निष्पक्ष हैं तो सासाराम और…

चिराग ने NDA से जुड़ने का दिया संकेत, कहा- उनसे पहले कोई घोषणा करना गठबंधन की ‘मर्यादा’ के विरूद्ध

Posted by - जुलाई 10, 2023 0
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp