पटना के बख्तियारपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला (Attack on CM Nitish Kumar) हुआ है. सीएम का काफिला जब बख्तियारपुर बाजार में एक कार्यक्रम को लेकर रुका, तभी एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में हमला हुआ है. एक शख्स ने अचानक उनको मुक्का मार दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीएम अपने निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे, जहां उनपर ये हमला हुआ.
सीएम को मारा मुक्का: बताया जाता है कि बख्तियारपुर बाजार से होकर उनका काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया.
जन संवाद यात्रा पर सीएम: आपको बताएं कि सीएम इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं और बाढ़ संसदीय क्षेत्र (Barh Parliamentary Constituency) के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं. शनिवार को धनरूआ के ससौना गांव में पहुंचे. जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना इस दौरान कई महिलाओं ने शराबबंदी पर सवाल उठाए. महिलाओं ने उन्हें बताया कि स्थानीय थाना पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. गांव-गांव में शराब की बिक्री हो रही है. जनसंवाद यात्रा के दौरान कई लोगों ने जमीन से संबंधित वाद विवाद के निपटारे में आ रही समस्या के बारे में बताया. कई लोगों ने पैक्स में धांधली के बारे में बताया. वहीं, कई लोगों ने धनरूआ के साई खेल मैदान में स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय और शहादत नगर में शहीद के नाम पर सड़क बनाने के अलावा कई सड़कों को पीडब्ल्यूडी से बनाने की मांग की है.
हाल ही की टिप्पणियाँ