पटना. डॉ डी वाई पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा संवर्धन, संस्कार सृजन और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाया है. विद्यालय नई शाखा का संचालन आगामी सत्र से पटना के अनीसाबाद के कुरकुरी में शुरू हो रहा है. विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम रंजन कुमार ने स्कूल के जगनपुरा शाखा में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताया कि हमारा विद्यालय कोई व्यवसाय नही अपितु सामाजिक दायित्वों की आधार शिला है.
इसके हर सोपान पर हम शिक्षार्थियों को सन्मार्ग की ओर अग्रसर करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के बीच रहकर शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करना है.
प्रेम रंजन कुमार ने कि शिक्षा, सामाजिक गतिशीलता से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धि है. चूकी जिन समाजों में शिक्षा
की सुविधाएं जितनी अधिक मात्रा में सुलभ होती हैं उन समाजों में साभाजिक गतिशीलता उतनी ही अधिक होती है.
इसी ध्येय को ध्यान में रखकर डॉ डी वाई पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल की नई शाखा की शुरुआत की
जा रही है. इसके तहत आधुनिक शिक्षा सुविधा, उन्नत तकनीकी व्यवस्था, उत्कृष्ट शैक्षणिक परिसर जैसी सारी सेवाएं बच्चों को विद्यालय की नई शाखा में मिलेगी.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के नए पाठ्यक्रम के विविध रूप, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों के सार्वभौमिक के लिए अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी सहित शारीरिक विकास हेतु स्पोर्ट्स
स्पिरिट का लाभ मिलेगा.
हाल ही की टिप्पणियाँ