पटनाः 06 दिसम्बर 2021 दिन सोमवार को बिहार प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में भारत रत्न संविधान निर्माता बोधिसत्व परम पूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी का 65वाँ पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पण समारोह का कार्यक्रम बी.एस.पी. प्रदेश कार्यालय बुद्धा कॉलोनी पटना में सम्पन्न हुआ। बाबा साहेब का आज ही के दिन दिनांक 6 दिसम्बर 1956 को देहान्त हआ था। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बाबा साहेब के तैल चित्र पर सभी नेताओं ने पुष्पअर्पित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ लाल जी मेधंकर प्रदेश प्रभारी बसपा बिहार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी श्री पी.के.आजाद, श्री सुनेश कुमार एवं प्रदेश महासचिव श्री सकलदेव दास, श्री रामलखन महतो थे, अध्यक्षता बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुणाल किशोर विवेक और मंच संचालन बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सहनी ने किया।
पुण्यतिथि के अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ लाल जी मेधंकर ने कहा कि बाबा साहेब के मिशन पर चलने वाली आज देश में एक मात्र राष्ट्रीय पार्टी है बहुजन समाज पार्टी जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी है। आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी के कुशल नेतृत्व में सर्वजन हिताय्-सर्वजन सुखाय के नारे के साथ देश में बहुजन समाज पार्टी आगे बढ़ रही
समारोह को सम्बोधित करते हुये बसपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुणाल किशोर विवेक ने कहा कि बिहार प्रदेश भगवान बुद्ध की धरती है। यहाँ बहुजन समाज पार्टी की सरकार चाहिए । बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता को आज संकल्प लेने की जरूरत है कि बिहार में बाबा साहेब के मिशन पर चलने वाली बहुजन समाज पाटी की सरकार बनायेगें।
समारोह को सम्बोधित करने वाले अन्य नेता श्री पी.के.आजाद, श्री सुनेश कुमार, श्री धर्मेन्द्र सहनी, सकलदेव दास, श्री रामलखन महतो, श्री गौतम प्रसाद खरवार, श्री त्रिभुवन रविदास, श्री नकुल प्रसाद, श्री दिलीप कुमार, श्री राज कुमार, डॉ आर.एन.रमण, ई नथुनी रजक, श्री राजेश्वर दास, श्री सुनील कुमार मंडल आदि ।
हाल ही की टिप्पणियाँ