वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिसमे कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गई है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जो अंदर बाहर होते रहते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिसमे कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गई है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जो अंदर बाहर होते रहते हैं। अब उन्होंने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम में वापसी कर ली है। वहीं कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 34 विकेट ले चुके हैं। वहीं 81 वनडे मैचों में खेलते हुए 134 विकेट चटकाए हैं।
इसी बीच भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वे वेस्टइंडीज दौरे से बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए। फोटो में कुलदीप बाबा बागेश्वर धाम के पास जमीन पर बैठे हाथ जोड़ते दिख रहे हैं।
बता दें कि कुलदीप ने बाबा बागेश्वर धाम मुकालात बीते दिन उनके जन्मदिन पर की थी। कुलदीप यादव भगवान में काफी ज्यादा आस्था रखते हैं। इससे पहले भी उनको कई बार मंदिरों में जाते हुए देखा गया है, जिसकी जानकारी वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके देते रहते हैं। हाल ही में वे वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन भी करके आए हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ