बालू माफियाओं और खनन पदाधिकारी के मेल से बिहार में उजड़ रहे परिवार, मुख्यमंत्री कराएं जांच-विजय कुमार सिन्हा

43 0

बालू माफियाओं की भागीदारी सरकार में, बढ़ रहा मनोबल, घटना को दे रहा अंजाम,

गलत नीतियों के कारण अबैध बालू खनन का गिरोह, दहशत में हैं लोग,

नियम के विपरीत चल रही खुदाई से हो रही है दुर्घटना, खनन पदाधिकारी वसूली में मस्त, जनता पस्त,

बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती नियम में 5 वर्ष की अवधि का ठीका देना जनहित में नहीं,नियम में हो संशोधन।

पटना, 14 अक्टूबर 2023

भाजपा विधान मंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में बालू माफियाओं के मनमानी, नियम-शर्तो की अवहेलना एवं अवैध खनन पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा है कि अभी चल रहे बालू
घाटों की बंदोबस्ती नियम में इन्हें एक ही बार में कम से कम 5 साल का लाईसेन्स देना जनहित में नहीं है।सरकार को इस नियम में संशोधन करना चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि बालू माफिया औऱ खनन पदाधिकारी के मेल से अवैध ख़ुदाई हो रही है औऱ कई परिवार इस दुर्घटना में उजड़ गये है।मुख्यमंत्री जी को इसकी जांच करानी चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि बालू माफियाओं के द्वारा सरकार के किसी नियम और शर्त्त का पालन नही किया जाता है। जब विभागीय अधिकारी इनके मनमानी और अवैध खुदाई को रोकने हेतु पुलिस के साथ जाते है तो इनपर हमला किया जाता है। नियमानुसार जिन नदियों में 2 फीट तक खुदाई कर ही बालू निकालना है वहां ये 6 से 8 फीट तक खुदाई कर देते है। बिक्रमगंज प्रखंड के नासरीगंज में कुछ माह पूर्व यही मामला पकड़ाया था।

श्री सिन्हा ने कहा कि मुंगेर के लालदरवाजा में गंगा किनारे गहरी खुदाई कर बालू निकाला गया। उस गढ़्ढे में बरसात का पानी भरने के कारण दो दिन पहले चार बच्चों की मौत हो गई।गया जिला के डोभी में भी इसी प्रकार की दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो गई। बालू माफिया के अवैध खनन के कारण पूरे बिहार में इस तरह की मार्मिक घटनाएं घट रही है।

श्री सिन्हा ने कहा कि निर्धारित मात्रा में बालू खनन कर 300 मीटर के अंदर भंडारण का प्रावधान है पर संचालक इसका पालन नही कर रहे है। सरकार द्वारा बालू खनन पर पाबंदी लगाकर प्रत्येक वर्ष कुछ महीनों के लिये खनन बंद किया जाता है। पर बालू माफियाओं के द्वारा सालों भर खुदाई जारी रखी जाती है।

श्री सिन्हा ने कहा कि अब जी. पी. एस. लगे वाहन पर सरकार के द्वारा बालू ढुलाई का प्रावधान किया गया है। माफियाओं के द्वार इस नियम का पालन भी संदिग्ध है।बालू की लदाई में भी सरकार द्वारा वजन निर्धारित है पर हमेशा निर्धारित मात्रा से अधिक बालू लादा जाता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व बड़े अधिकारियों पर बालू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप में कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन बालू माफियाओं का अभी भी सत्ता से नजदीकी गठजोड़ और उन्हें आर्थिक लाभ पहुँचाने के कारण ये फल फूल रहे है।

श्री सिन्हा ने माँग की है कि बालू माफियाओं और महागठबंधन के नेताओं के गठजोड़ की उच्च स्तरीय जाँच करायी जाय।

Related Post

जीएनएम कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद, वैशाली के राजापाकड़ जाने को तैयार नहीं नर्सिंग की छात्राएं

Posted by - मई 5, 2022 0
पीएमसीएच जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं का स्कूल वैशाली जिले के राजापाकड़ में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. लेकिन…

सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल तो ललन सिंह ने Sushil Modi को बताया छपास रोग से ग्रसित

Posted by - मई 26, 2023 0
पूर्व मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह नीतीश सरकार पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक…

परीक्षा से पहले ही लीक हुआ था प्रश्न-पत्र,रद्द हुआ बीपीएससी का प्रीलिम्स पेपर

Posted by - मई 8, 2022 0
छात्रों ने तो यह तक आरोप लगाया कि कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन के साथ परीक्षा सेंटर के अंदर जाने…

सनकी प्रेमी ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, 2 की मौत

Posted by - नवम्बर 20, 2023 0
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग में एक सनकी प्रेमी…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तीन दिवसीय बिहार यात्रा पर पटना पहुंच रहे है

Posted by - अप्रैल 20, 2022 0
“वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव” की सफलता के लिए तीन दिवसीय “शौर्य जन संदेश यात्रा” का शुभारंभ करेंगे पटना, 20 अप्रैल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp