डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने कहा कि आज, स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडे से ट्रामा सेंटर के पुनरुद्धार के लिए एक बार पुनः अनुरोध किया गया,
इस से पूर्व 07/08/2021 को कलम सत्याग्रह के द्वारा एकत्रित हस्ताक्षर को संलग्न कर इसके पुनरुद्धार के लिए उन्हें सौंपे गए आवेदन पर यथाशीघ्र संज्ञान लेने का आग्रह की थी।
स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडे ने डॉ० ममतामयी प्रियदर्शनी से बिक्रम वासियों को धैर्य रखने की बात कही और सकारात्मक आश्वासन भी दिये है.और बोले है कि ट्रॉमा सेंटर के लिए जमीन अधिग्रहण और बाकी प्रक्रियाओं पर बात चल रही है।
स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडे जी ने कहा कि बिक्रम ट्रॉमा सेंटर पर कार्य हो रहा है पर सरकारी प्रकिया में समय लगता है, पर इस संदर्भ में विचार विमर्श करके यथोचित कारवाई करेंगे।
डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बिक्रम विधानसभा की तमाम जनता का धन्यवाद करते हुए कही कि जनता द्वारा फरवरी 2021 से सितंबर 2021, यानी 7 महीने तक चलाए गए “कलम सत्याग्रह” ने हमारा बहुत हौसला बढ़ाया है और आपको आश्वस्त करती हूं कि आपके साथ मिलकर “बिक्रम ट्रॉमा सेंटर” को शुरू कराने तथा बिक्रम के विकास से जुड़े अन्य मुद्दों के लिए जितना और जिस स्तर पर मेहनत करनी होगी, वो करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ