डी एम-एस पी को दोनों जिलों से तुरत हटाये सरकार,
★★★पीड़ितों पर कार्रवाई के बजाय दंगाइयों पर कार्रवाई करे सरकार।
पटना,2अप्रैल2023
विहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहारशरीफ एवम सासाराम की घटनाओं के लिए राज्य सरकार को दोषी करार दिया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार कार्रवाई करने में भी वोट का गणित साध रही है।खुफिया जानकारी के वावजूद रामनवमी जुलूस पर उपद्रवियों द्वारा हमला सरकार के लिए लज्जा की बात है।भाजपा शाषित राज्यों में दंगा पर ज़ीरो टॉलरेन्स से सरकार को सीख लेनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि समय रहते केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलो की मांग कर उन्हें इन स्थानों पर प्रतिनियुक्ति किये जाने की आवश्कता थी।लेकिन सरकार ने घटना के वाद यह कदम उठाया।
श्री सिन्हा ने कहा कि नालन्दा औऱ रोहतास के डी एम-एस पी को शीघ्र हटाकर दोनों जगह ईमानदार और तेज तर्रार अधिकारियों को भेजा जाना चाहिए।इन अधिकारियों ने दंगाइयों पर कार्रवाई में कोई रूचि नहीं ली।उल्टे पीड़ितों पर कार्रवाई की गई।
श्री सिन्हा ने कहा कि 4-4 पावर सेंटर होने के कारण सरकार का प्रशासन पर पकड़ खत्म हो गया है।चारों जगह से भिन्न भिन्न आदेश आते रहने के कारण अधिकारी भ्रमित एवम असहाय हो गए हैं।
श्री सिन्हा ने राज्य में तुरत केन्द्रीय वलो की प्रतिनियुक्ति हेतु गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा है कि भाजपा का शासन होने के वाद राज्य को दंगा मुक्त बनाने का गृह मंत्री के संकल्प का स्वागत करते हैं
हाल ही की टिप्पणियाँ