आज दिनांक 01.01.2024 को अवर अभियंता संघ, बिहार के सत्र-2024 के लिए नव-निर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। संघ के नव-निर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं कार्य समिति सदस्यों को संघ के पूर्व अध्यक्ष इं० रण विजय राम द्वारा कर्तव्यनिष्ठता एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण करने वालों में संघ के अध्यक्ष के रूप में इं० तारकेश्वर दासील, उपाध्यक्ष के रूप में ई० अरविन्द कुमार तिवारी, महामंत्री के रूप में इं० राज कुमार सिंह तपमहामंत्री के रूप में ई० छोटेलाल पासवान, कोषाध्यक्ष के रूपं में ई० रणजीत कुमार सह-कोषाध्यक्ष के रूप में इं० इन्द्र कुमार शा, सम्पादक के रूप में ई० दिलीप कुमार, प्रबंध सम्पादक के रूप में ३० नन्दलाल यादव, सचिव (जल संसाधन विभाग के रूप में इं० वीरेन्द्र कुमार, सचिव (पथ निर्माण विभाग) के रूप में इं० नीरज कुमार भारती सचिव (भवन निर्माण विभाग) के रूप में ई० गजेन्द्र कुमार, सचिव (ग्रामीण कार्य विभाग) के रूप में ५० रवीन्द्र
नारायण संगी, सहित 19 पदाधिकारियों तथा 22 कार्य समिति सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में शपथकर्ता-सह-गुख्य अतिथि इं० रण विजय राम ने मौके पर कहा कि अवर अभियंता संघ का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है। संघ हमेशा से अपने सदस्यों के समस्याओं के निदान हेतु तत्पर रहा है। आशा है नव-निर्वासित पदाधिकारीगण तमाम् संधीय समस्याओं का समाधान कराने में सफल होंगे। समारोह में एफोडे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि
नव-निर्वाचित पदाधिकारीगण काफी उर्जावान है तथा संघ के प्रति संकल्पित है।
संघ के निवर्तमान महामंत्री इं० (बॉ०) मनमोहन सिंह ने कहा कि संघ की तमाम् समस्याएँ समाधान की ओर अग्रसर है आशा है वर्ष 2024 में हमारी सारी समस्याओं का समाधान संधीय एकजुटता से अवश्य कर लेंगे। उन्होंने सरकार से मांग किया
कि 6400 कनीय अभियंताओं की नियमित बहाली प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करे। संघ के नव निर्वाचित महामंत्री ३० राज कुमार सिंह ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना तथा संघीय समस्याओं का समाधान हमारा मूल मकसद है। नियुक्ति, प्रोन्नति तथा एम०ए०सी०पी० हमारी प्रमुख समस्या है जिसका समाधान करने को हम संकल्पित है। अपने अध्यक्षीय भाषण में संघ के निवर्तमान अध्यक्ष इं० रवीन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष बहुत सारे मसले सुलझा
लिये गये है तथा कुछ मसले सुलझने की दिशा में है। आशा है हम सब मिलकर हरेक समस्या का समाधान कर लेंगे। संघ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष इं० तारकेश्वर दासिन ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहले वार्ता के जरिये हम समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे अन्यथा हम संघर्ष का रास्ता भी पकड़ सकते है।
बेचन रजक ने नव निर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारी / कार्यसमिति सदस्यों का नाम वाचन किया।
समारोह का मंच संचालन संघ के पूर्व महामंत्री इं० कुमार धनंजय प्र० सिंह ने किया।
हाल ही की टिप्पणियाँ