बिहार की शिशु मृत्यु दर में फिर आई कमीः मंगल पांडेय

67 0

बिहार में शिशु मृत्यु दर दो अंक घटकर अब हुई 27

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि बिहार में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) में फिर से कमी आई है। सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम-वर्ष 2020 के अनुसार बिहार में शिशु मृत्यु दर में दो अंकों की कमी आई है, जो राज्य और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। राज्य में शिशु मृत्यु दर घटकर अब 27 हो गई है। देश में यह दर घटकर जहां 28 हुई है, वहीं बिहार में शिशु मृत्यु दर देश से एक अंक कम है।

श्री पांडेय ने कहा कि विगत पांच सालों से बिहार के शिशु मृत्यु दर में निरंतर कमी आ रही है। वर्ष 2015 में राज्य में शिशु मृत्यु दर 42 थी जो 2016 में घटकर 38 हुई। वर्ष 2016 में बिहार की शिशु मृत्यु दर 38 थी, जो 2017 में घटकर 35 हुई, वहीं 2018 में भी 2017 की तुलना में शिशु मृत्यु दर तीन अंक घटकर 32 हुई। यह सिलसिला वर्ष 2019 में भी जारी रहा। वर्ष 2018 की तुलना में 2019 में शिशु मृत्यु दर तीन अंक घटकर 29 हो गई। श्री पांडेय ने कहा कि भविष्य में बच्चों की और बेहतर देखरेख के लिए पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) के नये वार्ड बनाये जा रहे हैं, ताकि शिशु मृत्यु दर में और कमी लायी जा सके।

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत है। गुणवत्तापूर्ण संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, गंभीर बच्चों के ईलाज के लिए विशेष नवजात देखभाल ईकाई एवं नवजात गहन देखभाल ईकाई की बेहतर सेवाओं सहित कमजोर नवजात देखभाल कार्यक्रम एवं गृह आधारित नवजात देखभाल जैसी पहल शिशु मृत्यु दर को कम करने में कारगर साबित हुआ। विभाग द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों का निरंतर क्षमतावर्धन किया जा रहा है। इस उपलब्धि के लिए राज्यवासियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को श्री पांडेय ने बधाई दी है।

Related Post

कोरोना (ओमिक्रोन) की तीसरी लहर के प्रति सरकार सजग- अरविन्द सिंह

Posted by - दिसम्बर 3, 2021 0
पटना, 3 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना (ओमिक्रोन) की…

स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत बच्चों का हो रहा शारीरिक व मानसिक विकासः मंगल पांडेय.

Posted by - सितम्बर 6, 2021 0
11 श्रेणियों में बच्चों को दिया जा रहा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रशिक्षण पटना, 6 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय…

स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने को लेकर आज से चलेगा स्वच्छता पखवाड़ाः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 31, 2022 0
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भी विशेष गतिविधियां की जाएंगी पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में…

सूबे के तीन और जिला अस्पतालों में शुरू की गई उच्चस्तरीय इमरजेंसी सेवाः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 11, 2022 0
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक कार्यप्रणाली के अनुसार मिलेगी इमरजेंसी सेवाएं पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सोमवार को…

राज्य के 1,89,26,100 बच्चों को दी गयी कृमि मुक्ति की दवाः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 29, 2021 0
राज्य सरकार ने हासिल की अभूतपूर्व सफलता पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp