मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. अब नीतीश के मंत्री और जेडीयू के नेता इस मामले पर तस्वीर साफ करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. नीतीश कैबिनेट में मंत्री संजय कुमार झा और जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक सुर में कहा है कि नीतीश कुमार बिहार छोड़ कर कहीं नहीं जा रहे हैं.
पटना. बिहार में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी वजहों से काफी चर्चा में हैं. उनके राज्यसभा जाने की बात ऐसी चली कि अब वह बंद ही नहीं हो रही है. खुद सीएम नीतीश कुमार इस पर अपनी बात रख चुके हैं. इसके बावजूद उनकी दिल्ली यात्रा का जिक्र आम हो गया है. अब नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता स्थिति स्पष्ट करने में जुट गए हैं. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) कहीं नहीं जा रहे हैं. वह बिहार में ही रहेंगे और कार्यकाल पूरा करेंगे. वहीं, जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी उनके राज्यसभा जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
बिहार के मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट किया, ‘मुझे इस अफवाह को लेकर काफी कौतूहल है कि सीएम नीतीश कुमार राज्यसभा जाने का मन बना रहे हैं. यह शरारतपूर्ण और सच्चाई से दूर है. नीतीश कुमार को बिहार की सेवा करने के लिए जनादेश मिला है और वह अपने पूरे कार्यकाल तक ऐसा करते रहेंगे. वह कहीं नहीं जा रहे हैं.’ एक अन्य ट्वीट में संजय झा ने कहा, ‘नीतीश कुमार वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का चेहरा थे और जनता ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया था. लोगों की सेवा करने का उनका कमिटमेंट अटल है. साथ ही बिहार में बदलाव लाने का उनका इरादा काफी दृढ़ है. लोगों से मेरी अपील है कि वे ऐसे दुष्प्रचार से दूर रहें, क्योंकि इससे कुछ नहीं मिलने वाला है.’
उपेंद्र कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार कहीं नहीं जाने वाले हैं
बिहार के सीनियर मिनिस्टर संजय कुमार झा के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तस्वीर साफ करने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अरे भाई, नीतीश कुमार को फिलहाल पांच वर्षों के लिए बिहार की जनता की सेवा का जनादेश प्राप्त है. अर्थात नीतीश कुमार कहीं नहीं जाने वाले हैं. मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे..!’
हाल ही की टिप्पणियाँ