बिहार के सभी जिलों में अब कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. पिछले 24 घंटे के अंदर 3048 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 8489 हो गयी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना के नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में 3048 नये कोरोना संक्रमित पाये गये जो गुरुवार की तुलना में 669 अधिक हैं. नये संक्रमितों में 2992 बिहार के रहनेवाले हैं जबकि 56 नये संक्रमित दूसरे राज्यों के हैं. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8489 हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना की रिकवरी रेट घटकर 97.20 हो गयी है. इस दौरान 342 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए. एक बार फिर पटना जिले में सर्वाधिक 1314 नये कोरोना संक्रमित पाये गये जबकि गया जिले में 293 नये संक्रमित हुए हैं.
राज्य के अन्य जिलों में मुजफ्फरपुर में 130 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 28, अरवल जिले में 26, औरंगाबाद जिले में 33, बांका जिले में 26, बेगूसराय जिले में 95, भागलपुर जिले में 62, भोजपुर जिले में 70, बक्सर जिले में 17, दरभंगा जिले में 52, पूर्वी चंपारण जिले में 27, गोपालगंज जिले में चार, जमुई जिले में 46, जहानाबाद जिले में 55, कैमूर में नौ, कटिहार में 99, खगड़िया में छह, किशनगंज में 31 नये मरीज मिले हैं.
वहीं लखीसराय जिले में सात, मधेपुरा जिले में पांच, मधुबनी जिले में 56, मुंगेर जिले में 23, नालंदा जिले में 76, नवादा जिले में 12, पूर्णिया जिले में 20, रोहतास जिले में 30, सहरसा जिले में 61, समस्तीपुर जिले में 30, सारण जिले में 40 नये मरीज मिले हैं.
शेखपुरा जिले में 09, शिवहर जिले में 07, सीतामढ़ी जिले में 67, सीवान जिले में 22, सुपौल जिले में 04, वैशाली जिले में 72 और पश्चिम चंपारण जिले में 28 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 56 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं. संक्रमण को लेकर राज्यभर में एक लाख 84 हजार 750 सैंपलों की जांच की गयी.
राज्य में कोरोना के एक्टिव 8489 संक्रमितों में 8253 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. शेष 236 संक्रमित राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती है. इनमें से 88 डीसीएच में, 36 डीसीएचसी में, 69 सीसीसी में जबकि 43 प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में 355 एक्टिव कंटेनमेंट जोन जबकि कुल 43540 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं.
हाल ही की टिप्पणियाँ