पटना: बिहार के 11 प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन निर्माण किया जाना है. इसको लेकर भवन निर्माण विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र लिखा है. भवन निर्माण विभाग के पत्र में कहा गया है की 11 प्रखंडों में 20 करोड़ की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन बनाना है. इसके लिए तकनीकी अनुमोदन के आधार पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाए.
जिन 11 प्रखंडों में भवन निर्माण होना है उनमें ओबरा, नवीनगर,बेगूसराय का शाम्हो अकाहा कुरहा,भभुआ जिले का रामपुर,लखीसराय का पिपरिया मोहनपुर, मुंगेर का बरियारपुर, नालंदा का बिंद, गया का फतेहपुर और परैया, नवादा का हिसुआ और नवादा जिले का नरहट प्रखंड शामिल है।
हाल ही की टिप्पणियाँ