बिहार में मानसून पूरी तरह (Bihar Weather Update) से एक्टिव है। वहीं, शुक्रवार को राजधानी पटना में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना बना रहा। इधर, मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को भी पटना सहित 28 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ आकाशीय बिजली को लेकर…
पटनाः बिहार में मानसून पूरी तरह (Bihar Weather Update) से एक्टिव है। वहीं, शुक्रवार को राजधानी पटना में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना बना रहा। इधर, मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को भी पटना सहित 28 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
आज से बारिश में बढ़ोतरी होने की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को सीवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, बांका पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, जमुई और गोपालगंज को छोड़कर अन्य 28 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार से प्रदेश में बारिश में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इससे पहले शुक्रवार को पटना में झमाझम बारिश देखने को मिली। जिसकी वजह से कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई।
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
बता दें कि अगले 24 घंटे में मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल और किशनगंज में तेज बारिश होने का अनुमान है। बीते 24 घंटे में 20 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और 7 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को सबसे गर्म शहर बक्सर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, गया में 34 डिग्री, बांका में 34.2 डिग्री, औरंगाबाद में 35 डिग्री, नवादा में 34.9 डिग्री, शेखपुरा में 35.7 डिग्री, वैशाली में 34.7 डिग्री दर्ज किया गया।
हाल ही की टिप्पणियाँ