इस बार धूम-धाम से मनाया जाएगा बिहार दिवस, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी; जानें किन जगहों पर होगा समारोह और क्या होगी थीम
बिहार दिवस (22 मार्च) पर मुख्य राजकीय समारोह अपने पूर्ण स्वरूप में आयोजित होगा। मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा, जबकि जिला मुख्यालयों, राज्य के सभी विद्यालयों में पूर्ववत बिहार दिवस समारोह की गतिविधियां होंगी। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल सांकेतिक तौर पर ही यह समारोह मनाया जा सका है। अब यह आयोजन कोरोना की साया से निकल कर अपने पूर्ण स्वरूप में लोगों के सामने आएगा।
राज्य सरकार की ओर से आरंभ से ही बिहार दिवस आयोजन का दायित्व शिक्षा विभाग उठाता आ रहा है। पहले शिक्षा विभाग के जनशिक्षा निदेशालय द्वारा इसका आयोजन होता था लेकिन 2016 से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को इसका नोडल बनाया गया। अबकी तीन दिवसीय समारोह आयोजित करने को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां आरंभ कर दी है।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में हाल ही इसकी एक बैठक हुई जिसमें बीईपी समेत सभी निदेशालयों के निदेशक और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक इस बार बिहार दिवस की थीम जल-जीवन-हरियाली रखी जा सकती है। चूंकि 2020 का आयोजन इसी थीम पर था लेकिन ऐन मौके पर कोरोना संक्रमण की पहली लहर आ गयी।
राज्य के सभी शिक्षण संस्थान तथा तमाम गतिविधियां ठप हो गईं। इससे सांकेतिक तरीके से ऑनलाइन आयोजन हुआ। 2021 में भी केवल जल-जीवन-हरियाली पर पटना आर्ट कॉलेज के सहयोग से बीईपी ने ज्ञान भवन में एक पेंटिंग प्रदर्शनी लगायी। हालिया बैठक में पुरानी ही थीम पर फिर से आयोजन का मत बना है। हालांकि इसपर अंतिम निर्णय सरकार के स्तर पर होगा।
जानकारी के मुताबिक 22, 23 और 24 मार्च को दो स्थलों पर आयोजन को लेकर कार्यक्रम के स्वरूप पर मंथन आरंभ हो गया है। अगली बैठक में इसका प्रारूप रखा जाएगा। चूंकि आयोजन के पहले ही होली पर्व है, इसलिए 15 मार्च तक सबकुछ तय हो जाने की उम्मीद है।
हाल ही की टिप्पणियाँ