बिहार दिवस का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च तक पटना के गांधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में किया जाएगा

55 0

इस बार धूम-धाम से मनाया जाएगा बिहार दिवस, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी; जानें किन जगहों पर होगा समारोह और क्या होगी थीम

बिहार दिवस (22 मार्च) पर मुख्य राजकीय समारोह अपने पूर्ण स्वरूप में आयोजित होगा। मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा, जबकि जिला मुख्यालयों, राज्य के सभी विद्यालयों में पूर्ववत बिहार दिवस समारोह की गतिविधियां होंगी। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल सांकेतिक तौर पर ही यह समारोह मनाया जा सका है। अब यह आयोजन कोरोना की साया से निकल कर अपने पूर्ण स्वरूप में लोगों के सामने आएगा।

राज्य सरकार की ओर से आरंभ से ही बिहार दिवस आयोजन का दायित्व शिक्षा विभाग उठाता आ रहा है। पहले शिक्षा विभाग के जनशिक्षा निदेशालय द्वारा इसका आयोजन होता था लेकिन 2016 से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को इसका नोडल बनाया गया। अबकी तीन दिवसीय समारोह आयोजित करने को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां आरंभ कर दी है। 

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में हाल ही इसकी एक बैठक हुई जिसमें बीईपी समेत सभी निदेशालयों के निदेशक और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक इस बार बिहार दिवस की थीम जल-जीवन-हरियाली रखी जा सकती है। चूंकि 2020 का आयोजन इसी थीम पर था लेकिन ऐन मौके पर कोरोना संक्रमण की पहली लहर आ गयी। 

राज्य के सभी शिक्षण संस्थान तथा तमाम गतिविधियां ठप हो गईं। इससे सांकेतिक तरीके से ऑनलाइन आयोजन हुआ। 2021 में भी केवल जल-जीवन-हरियाली पर पटना आर्ट कॉलेज के सहयोग से बीईपी ने ज्ञान भवन में एक पेंटिंग प्रदर्शनी लगायी। हालिया बैठक में पुरानी ही थीम पर फिर से आयोजन का मत बना है। हालांकि इसपर अंतिम निर्णय सरकार के स्तर पर होगा।

जानकारी के मुताबिक 22, 23 और 24 मार्च को दो स्थलों पर आयोजन को लेकर कार्यक्रम के स्वरूप पर मंथन आरंभ हो गया है। अगली बैठक में इसका प्रारूप रखा जाएगा। चूंकि आयोजन के पहले ही होली पर्व है, इसलिए 15 मार्च तक सबकुछ तय हो जाने की उम्मीद है। 

Related Post

भ्रष्टाचार के युवराज हैं तेजस्वी यादव, बहकावे में नहीं आएगी जनता-उमेश सिंह कुशवाहा
भ्रष्टाचार के युवराज हैं

Posted by - अप्रैल 4, 2024 0
श्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को जंगलराज से मुक्ति दिलाई-उमेश सिंह कुशवाहा04 अप्रैल 2024 गुरुवार को कटिहार लोकसभा…

मुख्यमंत्री ने हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व आयोजित दुआईया मजलिस में की शिरकत

Posted by - जून 6, 2023 0
पटना, 06 जून 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व हज भवन में आयोजित…

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक.

Posted by - सितम्बर 12, 2021 0
निर्देश  :- सभी लोग मास्क का प्रयोग जरुर करें। यह कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ अन्य वायरल बीमारियों से…

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी

Posted by - अक्टूबर 9, 2022 0
पटना, 09 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर…

अखंड सौभाग्य का प्रतीक है हरतालिका तीज व्रत महिलाओं ने अपने सुहाग की सलामती के लिए व्रत.

Posted by - सितम्बर 9, 2021 0
पटना:हरतालिका तीज व्रत भारतीय महिलाओं के लिए बहुतआयने रखता है। इस व्रत को महिलाएं अपने पति के दीर्घायु और सफलत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp