बिहार नगर निकाय चुनाव में महिलाओं ने मारी बाजी, कुल 458 पदों पर दर्ज की जीत

58 0

वार्ड पार्षद, महापौर और उप महापौर के 805 पदों पर मतगणना के लिए कुल 58 केंद्र बनाए गए थे। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम को इस चुनाव का अंतिम परिणाम घोषित किया। कुल मिलाकर 4431 उम्मीदवारों जिनमें 2197 पुरुष और 2234…

Bihar Nagar Nikay Chunav: बिहार में संपन्न नगर निकाय चुनाव में महिलाओं ने वार्ड पार्षद, महापौर, उपमहापौर के कुल 458 पदों पर जीत दर्ज की है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी परिणाम के अनुसार, 21 जिलों की 31 नगरपालिकाओं में विभिन्न पदों के लिए 347 पुरुष उम्मीदवार भी चुने गए। राज्य में 31 नगर निकायों के लिए मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

वार्ड पार्षद, महापौर और उप महापौर के 805 पदों पर मतगणना के लिए कुल 58 केंद्र बनाए गए थे। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम को इस चुनाव का अंतिम परिणाम घोषित किया। कुल मिलाकर 4431 उम्मीदवारों जिनमें 2197 पुरुष और 2234 महिलाएं शामिल थीं, ने बिहार में नगरपालिका चुनाव लड़ा। इनमें से नौ को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, जमुई और बांका जिलों में नौ जून को मतदान हुआ था। पहली बार बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पहचान सत्यापित करने के लिए चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) का इस्तेमाल किया था।

अधिकारियों ने कहा कि 31 शहरी निकायों में 24 ऐसे निकाय शामिल हैं जहां दिसंबर में हुए पिछले शहरी चुनावों में मतदान नहीं हुआ था और अन्य सात जिनका पांच साल का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। इनमें सहरसा और मधुबनी नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा शहरी निकायों के सात वार्डों में उपचुनाव हुए थे जहां निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिसंबर के शहरी चुनावों के बाद पिछले कुछ महीनों में इस्तीफा दे दिया था।

Related Post

सीएम नीतीश के मंत्री ने कहा- जातीय जनगणना ऐसा विषय नहीं जिसके बिना बिहार डूब रहा है और धरती हिल रही है

Posted by - मई 13, 2022 0
सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट में कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है.…

हम तो पहले ही कार्रवाई कर देते’, तेज प्रताप के ‘एलान’ पर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान,

Posted by - अप्रैल 26, 2022 0
जगदानंद सिंह ने कहा, ” तेज प्रताप विधायक हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. वे कोई कार्यकर्ता नहीं, निर्वाचित सदस्य…

मोतिहारी में संदिग्ध मौत की हो न्यायिक जांच,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 15, 2023 0
जहरीली शराब से हुई मौत पर सरकार मुआवजा दे, पटना,15 अप्रैल2023 बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा…

कलम सत्याग्रह जारी है संघर्ष बिक्रम ट्रामा सेंटर की कहानी, उसी की जुबानी..बिक्रम की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी.

Posted by - सितम्बर 1, 2021 0
है 20 वर्षों के संघर्ष की लंबी दास्तान मेरी धूम धाम से बिक्रम की धरती पर आई थी ढोल नगाड़े…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp