बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की महत्वपूर्ण महाबैठक अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाप सिंह की अध्यक्षता संपन्न हुआ.

62 0

पटना-बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक अति महत्वपूर्ण महाबैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार में अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाप सिंह की अध्यक्षता एवं सरपंच देवेंद्र चौधरी गांधीजी के संचालन में संपन्न हुआ. जिसमें राज्य के 35 जिलों के जिलाध्यक्ष/संयोजक/संगठन प्रभारी/ चुनाव प्रभारी सहित दर्जनों पंच सरपंच उपसरपंच गण उपस्थित हुए तथा सर्वसम्मति से तीसरी बार अमोद कुमार निराला हाजीपुर,वैशाली को पुनः कार्यकाल 2021 से 2026 के लिए प्रदेश अध्यक्ष चुना गया जिसके बाद मौजूद समर्थकों साथियों ने उन्हें फुल-मालाओं से लाद दिया.बैठक मे उपस्थित नवनिर्वाचित ग्राम कचहरी जनप्रतिनिधियों ने बिहार सरकार शासन प्रशासन पर पंच परमेश्वर की घोर उपेक्षा और सौतेलेपन का व्यवहार करने का आरोप लगाया. बैठक में निर्णय लिया गया कि मार्च माह में पंच सरपंच संघ राज्य व केंद्र सरकार शासन प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. पूर्व के प्रदेश कमेटी मे आंशिक संशोधन कर प्रदेश पदाधिकारी पूर्ववत बने रहेंगे.

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि सरकार अविलंब राज्य के सभी सरपंच उपसरपंच एवं पंच भाई बहनों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 27(iv) के तहत स्थानीय निकाय एम०एल०सी० चुनाव हेतु मतदाता बनावे साथ ही राज्य में हो रहे विकासात्मक कार्यों में समीक्षा एवं एन०ओ०सी० का अधिकार प्रदान करें. शासन प्रशासन के पदाधिकारी ग्राम कचहरी प्रतिनिधि गणों के आदेश निर्देशों का नियमानुसार पालन करें. अविलंब ग्रामरक्षा दल, सुरक्षाप्रहरी सेवादल, कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली करावे. विधायक महोदय की तरह जनसंख्या के आधार पर हम प्रतिनिधि गणों को भी वेतन,भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधा प्रदान करें. पंचायती राज विभाग मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा चुनाव घोषणा को जमीनी हकीकत बनावें.

बैठक में मुख्य रूप से पुष्पेंद्र ठाकुर, वशिष्ट कुमार, मदन मिश्रा मधुबनी, राजेंद्र सिंह,नागेश्वर प्रसाद यादव वैशाली, अरुण कुमार सिंह, भरत सिंह सारण, मदन कुमार सिंह, राम विनय कुमार शिवहर, जावेद अशफाक दरभंगा, अजय कुमार, डी० पी० सिंह पटना, विनोद कुमार सिंह, जयप्रकाश गुप्ता रोहतास, वशिष्ठ निषाद, कुमकुम शर्मा वैशाली हाजीपुर, लोचन कामत, महेश राय अररिया, मनीष कुमार झा समस्तीपुर, शैलेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार गया से तथा अन्य जिलों से भी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.अंत में धन्यवाद ज्ञापन वैशाली जिला अध्यक्ष ई० प्रेम कुमार ने किया.

Related Post

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट’ के तहत कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा

Posted by - सितम्बर 16, 2023 0
टना, 16 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण…

सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में नवनिर्मित गुरुद्वारा का किया उद्घाटन, छूए दो सरदारों के पैर

Posted by - नवम्बर 5, 2022 0
राजगीर में नीतीश कुमार के आगमन को लेकर काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. यहां सीएम नीतीश कुमार ने…

नवरात्रि में कन्याओं का पूजन और उनको भोजन करा, मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को करें प्रसन्न, इस बात का जरूर रखें ध्यान

Posted by - अक्टूबर 14, 2023 0
नवरात्र में कन्या यानी कंजक पूजन का विशेष महत्व होता है. सामान्यतः लोग नवरात्र शुरू होते ही कन्या पूजन करने…

अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 17, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। दावत-ए-इफ्तार का आयोजन बिहार राज्य मदरसा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp