बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा में आज उमड़ेगा जनसैलाव-राजेश भट्ट

60 0

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास मुख्य प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा अपार सफल होगा। इस संकल्प महासभा में जनसैलाव उमड़ेगा। डॉ0 भट्ट ने दावा किया कि इस संकल्प महासभा में एक लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होगें। पार्टी का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बढ़ती लोकप्रियता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के प्रति बढ़ती आस्था का प्रकटीकरण संकल्प महासभा के दौरान स्पष्ट रूप से दिख जायेंगा।

इस संकल्प महासभा की तैयारी को लेकर विगत एक पखवाड़े से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों और वैशाली जिले के सभी पूर्व प्रत्याशियों एवं जिला के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सघंन जनसम्पर्क अभियान चला कर वैशाली की जनता को आमंत्रित किया गया है। जनसम्पर्क अभियान के तहत वैशाली जिले के कार्यकर्ताओं और आमजनों में जो उत्साह देखी गई है। वह इस बात का संकेत है कि यह कार्यक्रम अपार सफल होगा। डॉ0 भट्ट ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने को पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस संकल्प महासभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री चिराग पासवान जी शामिल होंगे।

डॉ0 भट्ट ने कहा कि हाजीपुर पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण रामविलास पासवान जी का कर्मभूमि है, जहां उन्हें अपार प्यार और स्नेह मिला है। हाजीपुर की सम्मानित जनता से हमारे दिवंगत नेता को जो सम्मान मिला है वह आज भी गिनिज बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इससे पता चलता है कि हाजीपुर की जनता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को कितना चाहती है। इस भूमि पर जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो वह ऐतिहासिक होता है और आगामी 16 जनवरी को आयोजित संकल्प महासभा जो कार्यक्रम होगा वह पार्टी के पूर्व आयोजित सभी कार्यक्रमो का रिकॉर्ड टूटेगा।

पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं अपने को चिराग पासवान बनकर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए गांव-गांव, टोला -टोला में जनसंपर्क कियें है। हाजीपुर में कार्यक्रम स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम के साथ ही पूरे शहर को बैनर पोस्टर, तोरणद्वारों से सजाया गया है।
उक्त आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दी।

Related Post

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस्कॉन में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद

Posted by - जनवरी 18, 2024 0
पटना, 18 जनवरी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अपने बिहार के एक दिवसीय यात्रा के दौरान पटना…

बड़े भाई ‘ और ‘छोटे भाई ‘ दोनो सूर्यास्त की ओर, बिहार में भाजपा का होगा पूर्ण उदय : विजय कुमार सिन्हा

Posted by - सितम्बर 24, 2022 0
जदयू , राजद का राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा : विजय कुमार सिन्हा पटना, 24 सितंबर…

BJP ने अंबेडकर समागम का किया आयोजन, लालू-नीतीश पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी

Posted by - दिसम्बर 7, 2023 0
बिहार में जातीय आधारित सर्वे के बाद सभी पार्टियां दलितों को गोलबंद करने में जुटी हुई हैं। पिछले दिनों जदयू…

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की

Posted by - अक्टूबर 22, 2023 0
पटना, 22 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp