बिहार में अब वार्ड पार्षद नहीं चुनेंगे मेयर-डिप्टी मेयर, लागू हुआ नया कानून

38 0

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश लागू होने से नगरीय विकास के कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी. 

पटना: बिहार में अब शहरी निकाय चुनाव में नगर निगमों के मेयर (महापौर) और डिप्टी मेयर (उप महापौर) तथा नगर परिषदों, नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे जनता करेगी. राज्य सरकार ने बिहार नगरपालिका (संशोधन ) अध्यादेश 2022 अधिसूचित कर दिया है. संशोधित कानून बिहार के सभी 263 नगर निकायों में लागू होगा.

बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश लागू
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा कि बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश लागू होने से नगरीय विकास के कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी. उन्होंने बताया कि बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2022 राज्यपाल के अनुमोदन के बाद लागू हो गया है.

चुनावों में आएगी पारदर्शिता
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश के लागू हो जाने से राज्य के शहरी निकायों में नगरीय विकास एवं शहरों के विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के शहरों के विकास के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं एवं संचालित योजनाओं के समुचित अनुश्रवण एवं पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रतिबद्ध प्रयास किए हैं.

उन्होंने बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश 2022 को बिहार सरकार द्वारा उठाए गए उन महत्वपूर्ण कदमों में से एक बताया.

परियोजनाओं को मिलेगी गति
उन्होंने कहा कि शहरी निकाय के जनप्रतिनिधियों को प्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं द्वारा चुने जाने से जनता के प्रति उनकी जवाबदेही सुनिश्चित होगी एवं शहरों के विकास हेतु चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना और परियोजनाओं में गति आएगी.

Related Post

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में अररिया जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा

Posted by - फ़रवरी 3, 2023 0
खाद की कालाबाजारी करने वालों एवं बिजली बिल में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें-…

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल कॉलेज, हिलसा के परिसर में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

Posted by - अक्टूबर 31, 2023 0
पटना, 31 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के हिलसा के मई स्थित सरदार पटेल कॉलेज…

पं. शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में पं. शीलभद्र याजी जी की 28वीं पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजली अर्पित किया।

Posted by - जनवरी 28, 2024 0
पं. शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में उत्तराधिकारी संगठन एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व…

साहित्य संवर्धन हेतु निष्ठावान जवाबदेही निभा रही है सामयिक परिवेश संस्था.. ममता मेहरोत्रा

Posted by - जुलाई 28, 2022 0
 कालिदास रंगालय में आयोजित आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना नाट्य समारोह के अवसर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp