पटना:आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार उर्फ बबलू प्रकाश ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि- बिहार में अधिक बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर अधिकारियों से फसलों को हुए नुक़सान का ब्योरा मांगा है वहीं दूसरी ओर सूबे के कृषि मंत्री यह बयान दे रहे हैं कि इस बार अधिक बारिश के कारण फसलों की पैदावार अच्छी हुई है। बिहार में यूरिया की किल्लत के सवाल पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार बिहार में अत्यधिक बारिश हुई है जिससे काफ़ी अच्छी पैदावार हुई है और इसी वजह से बिहार में यूरिया की किल्लत हो गयी है। इधर, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री अधिकारिक रुप से परस्पर विरोधी बयान दे रहे हैं और उधर पूरे देश के किसान अपनी बुनियादी समस्याओं एवं माँगों को लेकर सड़कों पर हैं।
उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
हाल ही की टिप्पणियाँ