बिहार में जाति आधारित गणना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 14 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

39 0

बिहार में जातीय गणना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा जब तक सुनवाई नहीं होती, तक कोई रोक नहीं लगेगी। वहीं इस मामले में अब अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में जातीय गणना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा जब तक सुनवाई नहीं होती, तक कोई रोक नहीं लगेगी। वहीं इस मामले में अब अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘एक सोच एक प्रयास’ की याचिका न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ के समक्ष 7 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी।

एनजीओ की याचिका के अलावा उच्च न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ एक अन्य याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई थी। नालंदा निवासी अखिलेश कुमार द्वारा दायर याचिका में दलील दी गई थी कि इस कवायद के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। याचिका में कहा गया है कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, केवल केंद्र सरकार को जनगणना का अधिकार है। इसमें कहा गया, ‘‘मौजूदा मामले में, बिहार सरकार ने आधिकारिक राजपत्र में एक अधिसूचना प्रकाशित करके केंद्र सरकार के अधिकारों का हनन किया है।” वकील बरुण कुमार सिन्हा के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि छह जून, 2022 की अधिसूचना राज्य एवं संघ विधायिका के बीच शक्तियों के बंटवारे के संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है।

याचिका में कहा गया था कि बिहार सरकार द्वारा ‘‘जनगणना” करने की पूरी प्रक्रिया ‘‘किसी अधिकार और विधायी क्षमता के बिना” की गई है और इसमें कोई दुर्भावना नजर आती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर इस बात पर जोर देते रहे हैं कि राज्य जाति आधारित जनगणना नहीं कर रहा है, बल्कि केवल लोगों की आर्थिक स्थिति और उनकी जाति से संबंधित जानकारी एकत्र कर रहा है ताकि सरकार उन्हें बेहतर सेवा देने के लिए विशिष्ट कदम उठा सके। पटना उच्च न्यायालय ने अपने 101 पृष्ठों के फैसले में कहा था, ‘‘हम राज्य सरकार के इस कदम को पूरी तरह से वैध पाते हैं और वह इसे (सर्वेक्षण) कराने में सक्षम है। इसका मकसद (लोगों को) न्याय के साथ विकास प्रदान करना है।” पटना उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण को ‘‘वैध” करार दिए जाने के एक दिन बाद राज्य सरकार हरकत में आई थी और उसने शिक्षकों के लिए जारी सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था ताकि इस कवायद को शीघ्र पूरा करने के लिए उन्हें इसमें शामिल किया जा सके।

21 जनवरी को पूरा हुआ था सर्वेक्षण का पहला चरण
जाति आधारित सर्वेक्षण का पहला चरण 21 जनवरी को पूरा हो गया था। घर-घर सर्वेक्षण के लिए गणनाकारों और पर्यवेक्षकों सहित लगभग 15,000 अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। इस कवायद के लिए राज्य सरकार अपनी आकस्मिक निधि से 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Related Post

पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष चन्देश्वर बिंद के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 20, 2022 0
पटना, 20 जुलाई 2022:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद के पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष श्री चन्देश्वर बिंद के निधन पर…

सनातन धर्म का अपमान करना ही आई इन डी आई ए गठबंधन का असली चरित्र-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - सितम्बर 3, 2023 0
धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा लगाकर विपक्षी दलों द्वारा देश को किया जा रहा है शर्मसार, उदयनिधि स्टालिन के वयान पर नीतीश-तेजस्वी…

मुहब्बत की दुकान क्यों नहीं पहुंच रही अयोध्या, युवराज को बहुसंख्यकों की भावना से नफरतः पांडेय मंगल

Posted by - जनवरी 18, 2024 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो…

मुख्यमंत्री ने सिंचाई भवन का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं बेसमेंट निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

Posted by - सितम्बर 6, 2023 0
पटना, 05 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सिंचाई भवन पटना का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं बेसमेंट निर्माण…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp