बिहार में ताश के पत्तों की तरह ढहा पुल… JDU ने किया बचाव तो तेजस्वी बोले- यह कोई पहली घटना नहीं

34 0

भागलपुर में गंगा नदी पर 1716 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा पुल रविवार को रेत की दीवार की तरह भरभरा कर गिर गया। गंगा नदी पर भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी के बीच बन रहा फोरलेन पुल ऐसे ढहा जैसे इसे ताश के पत्तों से खड़ा किया गया हो।

पटना: भागलपुर में गंगा नदी पर 1716 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा पुल रविवार को रेत की दीवार की तरह भरभरा कर गिर गया। गंगा नदी पर भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी के बीच बन रहा फोरलेन पुल ऐसे ढहा जैसे इसे ताश के पत्तों से खड़ा किया गया हो। पिछले साल इसी पुल का स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया था, उस समय जदयू भाजपा की सरकार थी। 2 अप्रैल 2015 से ही बन रहे इस पुल को पूरा करने की समय सीमा 6 बार फेल हो चुकी है। रविवार को आधा पुल ही गंगा में समा गया। इस पुल के गिरने के बाद विपक्ष ने सरकार का घेराव किया है। भाजपा के सभी नेता एक सुर में नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

जदयू प्रवक्ता का सरकार का किया बचाव
इस घटना पर सरकार का बचाव करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इंजीनियरों की टीम को मौके पर भेजा गया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम इस बात की जांच करेगा कि पानी के बहाव या अन्य तकनीकी कारणों से पुल का हिस्सा पानी में गिर गया। हालांकि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आनन फानन में अधिकारियों से बातचीत की और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए।

यह घटना कोई पहली घटना नहींः तेजस्वी यादव
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना पर सफाई दी है। तेजस्वी ने कहा कि यह घटना कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी इस पुल का एक स्ट्रक्चर गिर गया था, जिसकी जांच आईआईटी रुड़की से करवाई गई थी। इसके डिजाइन में कुछ गड़बड़ी की पहले से आशंका थी। आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट आनी बाक़ी है। तेजस्वी ने ये भी कहा कि इस घटना के बाद संवेदक पर कड़ी कार्रवाई होगी। कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इसमें सरकार को कोई अतिरिक्त भार वहन नहीं करना होगा बल्कि संवेदक को हर्जाना देना होगा।

पहले भी सरकार ने कंपनी पर नहीं की कोई कार्रवाई
बता दें कि पिछले साल 30 अप्रैल, 2022 को इस पुल के पाया संख्या 405 और 6 के बीच सुपर स्ट्रक्चर हवा के झोंके में गिर गया था। उस वक्त ही इस पुल के निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे लेकिन राज्य सरकार ने एसपी सिंघला कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। कंपनी को पुल का काम पूरा करने के लिए और समय दे दिया गया। अब सरकार इसके डिज़ाइन को ही गड़बड़ बता रही है।

Related Post

अब कोई भी उम्र की महिला देख सकती है मिस यूनिवर्स बनने का सपना, ब्यूटी कॉन्टेस्ट से हटी Age Restrictions

Posted by - सितम्बर 14, 2023 0
अब वह महिलाएं भी  ‘मिस यूनिवर्स’ बनने का सपना पूरा कर सकती हैं जो अपनी उम्र के कारण इस प्रतियोगिता…

सबसे बड़ी स्कूल क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता शुरू होने पर नॉट्रे डेम अकादमी, पटना की आद्या सिंह पहले राउंड की रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं

Posted by - जुलाई 16, 2023 0
स्टेज I में 23 और 30 जुलाई को दो और ऑनलाइन राउंड आयोजित किए जाएंगे; पंजीकरण crypticsingh.com पर खुला है…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में आयोजित होने वाले सनातन संस्कृति समागम के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को दिया आमंत्रण

Posted by - अक्टूबर 17, 2022 0
– 7 नवम्बर से 15 नवम्बर-2022 को अहिरौली बक्सर में  प्रस्तावित है सनातन-संस्कृति समागम पटना/बक्सर 17 अक्टूबर 2022 केंद्रीय पर्यावरण,…

नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल पटना ने ब्रेनवंडर्स डीएमआईटी सेंटर लॉन्च किया.

Posted by - मार्च 21, 2023 0
एक नए युग की शुरुआत नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल पटना ने अपने छात्रों के व्यक्तिगत विकास और कैरियर मार्गदर्शन के लिए…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp