- बिहार की मोनिका शर्मा ने 76 किलोग्राम वर्ग में जीता कांस्य पदक तथा अमन मेहता ने 102 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक
- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 16 फरवरी तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकडबाग में आयोजित की गयी थी यह प्रतियोगिता
- देश के 26 राज्यों से 426 से ज्यादा अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका तथा 104 प्रशिक्षक और प्रबंधक भी हुए शामिल
- बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में महाराष्ट्र रहा चैंपियन
पटना,16 फरवरी 2024 :-बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स- भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2023-24 का पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकडबाग में आज समापन हो गया।
जहानाबाद बिहार की मोनिका शर्मा ने 76 किलोग्राम varg में कांस्य पदक जीता वहीं जहानाबाद के ही अमन मेहता ने 102 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया।
बालक वर्ग में महाराष्ट्र 227 पॉइंट्स के साथ प्रथम ,उत्तर प्रदेश 204 पॉइंट्स के साथ द्वितीय तथा तमिलनाडु 204 पॉइंट्स के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
बालिका वर्ग में भी महाराष्ट्र ही 211 पॉइंट्स के साथ प्रथम ,199 पॉइंट्स के साथ आंध्रप्रदेश द्वितीय तथा 195 पॉइंट्स के साथ तृतीय स्थान पर रहा ।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 16 फरवरी तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकडबाग में आयोजित की गयी थी यह प्रतियोगिता । देश के 26 राज्यों से 426 से ज्यादा अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका तथा 104 प्रशिक्षक भी इसमें शामिल हुए।
समापन समारोह का संचालन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक श्री केशव कुमार कर रहे थे l इस समारोह में बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार केशरी, एसजीएफआई के खेल पर्यवेक्षक श्री नरेन्द्र पाल, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक श्री राजेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हाल ही की टिप्पणियाँ