बिहार में पासवान समाज को टारगेट किया जा रहा है- पशुपति पारस

51 0

पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बेगूसराय सहायक थाना क्षेत्र में शराब माफिया एवं शराब कारोबारी द्वारा रंजू देवी पासवान के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला काटकर बेरहमी से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिये जाने की घटना पर आज आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद विगत तीन महीनों से अपराधियों एवं दबंगो के द्वारा राज्य में पासवान समाज को टारगेट किया जा रहा है और लगातार पासवानों एवं दलितों की हत्या की घटना बिहार में हो रही है, पासवानों पर अत्याचार और जुल्म ढ़ाया जा रहा है।

पारस ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना बिहार में दलितों और पासवानों पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ राज्य के सभी जिलों में आंदोलन चलायेगी एवं धरना प्रदर्शन करेगी। पशुपति पारस ने कहा कि सात दिसम्बर से शुरू हो रहे लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हमारे पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज पासवान एवं पार्टी के सभी सांसद लोकसभा में बिहार में दलितों और पासवानों के साथ हो रही घटनाओं और अरवल जिला के चकिया में पासवान परिवार के घर में पेट्राॅल छिड़कर वहां के दबंगों के द्वारा सुमन देवी और उनकी पाँच वर्षीय मासूम बच्ची को जिंदा जलाने की घटना और सुमन देवी की इस अग्निकांड में हुए मौत के मामले को मजबूती से उठायेंगें और लोकसभा में आसन से बिहार में घट रही घटनाओं को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए बिहार में लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करेगें।

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेलगाम हैं दलितों और पासवानों के साथ राज्य सरकार भेदभाव बरत रही है शराबबंदी कानून के आड़ में दलितों एवं पासवानों को शराबबंदी कानून के तहत फँसा कर जेल भेजने की लगातार मामले सामने आ रहे हैं, अरवल में भी अग्निकांड में मृतिका सुमन देवी पासवान के घर में शराब का पाउच रखकर उनकों फसाकर साजिश के तहत पहले ही जेल भेज दिया गया जिससे अपराधी आसानी से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सके। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर दलित सेना की टीम प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा के नेतृत्व मंें कल बेगूसराय जायेगी और वहंां दलित सेना की टीम रंजू देवी पासवान के परिजनों से उनके घर जाकर से मुलाकत करेगी और सारी घटनाओं का जानकारी प्राप्त कर राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को सारी जानकारी देगें।

Related Post

जिन्ना की सोच वाले लोगों को गिरिराज सिंह ने दिया जवाब, रामनवमी का जुलूस भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा?

Posted by - अप्रैल 19, 2022 0
कटिहारःदिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने…

मांझी की पार्टी ने बीजेपी के मंत्री को ललकारा, कहा- हिम्म त है तो समर्थन वापस लेने को कह दें

Posted by - दिसम्बर 29, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान के बाद तेज हुई…

कृषिजीवी जातियां राष्ट्रवादी धारा से अलग नहीं होंगी : रवींद्र रंजन

Posted by - मई 15, 2022 0
कृषिजीवी जातियों की राजनीति पर पकड़ बनाने के लिए कुछ दिनों से मचे घमासान के बीच स्वामी सहजानन्द किसान वाहिनी…

केंद्रीय मंत्री पारस के भतीजे और LJP सांसद प्रिंस राज पर रेप का केस दर्ज, चिराग पासवान पर भी लगा आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला.

Posted by - सितम्बर 14, 2021 0
समस्‍तीपुर से एलजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के भतीजे प्रिंस राज के खिलाफ दिल्‍ली के थाने में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp