पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बेगूसराय सहायक थाना क्षेत्र में शराब माफिया एवं शराब कारोबारी द्वारा रंजू देवी पासवान के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला काटकर बेरहमी से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिये जाने की घटना पर आज आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद विगत तीन महीनों से अपराधियों एवं दबंगो के द्वारा राज्य में पासवान समाज को टारगेट किया जा रहा है और लगातार पासवानों एवं दलितों की हत्या की घटना बिहार में हो रही है, पासवानों पर अत्याचार और जुल्म ढ़ाया जा रहा है।
पारस ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना बिहार में दलितों और पासवानों पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ राज्य के सभी जिलों में आंदोलन चलायेगी एवं धरना प्रदर्शन करेगी। पशुपति पारस ने कहा कि सात दिसम्बर से शुरू हो रहे लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हमारे पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज पासवान एवं पार्टी के सभी सांसद लोकसभा में बिहार में दलितों और पासवानों के साथ हो रही घटनाओं और अरवल जिला के चकिया में पासवान परिवार के घर में पेट्राॅल छिड़कर वहां के दबंगों के द्वारा सुमन देवी और उनकी पाँच वर्षीय मासूम बच्ची को जिंदा जलाने की घटना और सुमन देवी की इस अग्निकांड में हुए मौत के मामले को मजबूती से उठायेंगें और लोकसभा में आसन से बिहार में घट रही घटनाओं को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए बिहार में लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करेगें।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेलगाम हैं दलितों और पासवानों के साथ राज्य सरकार भेदभाव बरत रही है शराबबंदी कानून के आड़ में दलितों एवं पासवानों को शराबबंदी कानून के तहत फँसा कर जेल भेजने की लगातार मामले सामने आ रहे हैं, अरवल में भी अग्निकांड में मृतिका सुमन देवी पासवान के घर में शराब का पाउच रखकर उनकों फसाकर साजिश के तहत पहले ही जेल भेज दिया गया जिससे अपराधी आसानी से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सके। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर दलित सेना की टीम प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा के नेतृत्व मंें कल बेगूसराय जायेगी और वहंां दलित सेना की टीम रंजू देवी पासवान के परिजनों से उनके घर जाकर से मुलाकत करेगी और सारी घटनाओं का जानकारी प्राप्त कर राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को सारी जानकारी देगें।
हाल ही की टिप्पणियाँ