राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा की राज्य में शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहा है, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच चल रहे झगड़े से राज्य में शिक्षा विभाग और शिक्षा व्यवस्था का मजाक बन रहा है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने विभागीय कार्यालय नहीं जाकर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में शिक्षा नीति के सवाल पर बैठक कर रहे हैं यहां तक की अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मंत्री के आप्त सचिव को शिक्षा विभाग के कार्यालय में घुसने पर रोक लगा दिया है।
बिहार में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और प्रवक्ता शिक्षा मंत्री के पक्ष में बयानबाजी करते हुए अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर हमलावर हैं, तो दूसरी ओर जनता दल यू के नेता और प्रवक्ता शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को नसीहत दे रहे और केके पाठक को ईमानदार बताकर शिक्षा मंत्री को भ्रष्ट होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। लोकतंत्र में और संवैधानिक व्यवस्था में मंत्री का दर्जा सर्वोपरि है, लेकिन अपने कारनामे और मनमानी के चलते चर्चित केके पाठक शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को जिस तरह अपमानित कर रहे हैं, ऐसे में चंद्रशेखर को अविलंब शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा कर देना चाहिए था
हाल ही की टिप्पणियाँ