बिहार में भारत बंद का मिला-जुला असर; टायर जलाकर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता.

70 0

किसान मोर्चा के भारत बंद का इस बार बिहार में मिला-जुला असर दिखा। राजद कांग्रेस जाप और भाकपा माले

जैसी पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता बंद को समर्थन देने के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुईं।

भारत बंद के समर्थन में सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरेंगे। गठबंधन में शामिल सभी दलों ने कहा है कि महागठबंधन मजबूती के साथ अन्नदाताओं के साथ है। माले, सीपीआई और सीपीएम का समर्थन पहले से ही है। राजद व कांग्रेस ने भी शनिवार की बैठक के बाद सक्रिय समर्थन का एलान किया है। आप व जाप ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।

द्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को बुलाए भारत बंद का बिहार में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। बंद को बिहार में महागठबंधन सहित सभी विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। इस बीच पटना के महात्‍मा गांधी ब्रिज को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया। दरभंगा में बंद समर्थकों ने बिहार संपर्क क्रांति रोक दी।

पटना के महात्‍मा गांधी ब्रिज को और डाकबंगला चौराहा को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है।

पटना जंक्शन गोलम्‍बर के पास कुछ यात्रियों ने बदसलूकी और गाड़ि‍यों के शीशे तोड़े जाने की शिकायत की।

-पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर भारत बंद का समर्थन किया। कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद करवाकर लोगों से किसानों का साथ देने की अपील की।

-ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले ऑटो यूनियनों ने भारत बंद के समर्थन में हड़ताल कर पटना जंक्शन के टाटा पार्क में प्रदर्शन किया। उन्‍होंने जंक्शन गोलंबर तक जुलूस निकाला

पटना जंक्शन गोलंबर पर जुटे कुछ बंद समर्थकों ने कुछ गाड़ियों को रोकने के दौरान उनके शीशे तोड़ दिए। वहां यातायात को ठप दिया गया है।

पटना की सड़कों पर रोज के मुकाबले आज काफी कम बसें और ऑटो दिखाई दे रहे हैं।

भारत बंद को लेकर किसानों के समर्थन में महागठबंधन सड़कों पर उतरी राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास महागठबंधन के माले और राजद की ओर से रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है. पटना जंक्शन पर भी भारत बंद को लेकर सरकारी खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है. जिसमें कृषि कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है. साथ ही निजी करण को रोकने की बात भी कही जा रही है. सरैयागंज टावर पर खुले दुकानों को राजद कार्यकर्ताओं ने बंद करबा दिया. कांटी सुधा डेयरी के पास कांटी विधायक ने फोर लेन पर टायर जला कर रोड को जाम किया.

(सिद्धार्थ मिश्रा)

Related Post

वज्रपात से सारण जिले में 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अगस्त 6, 2022 0
मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश | पटना, 06 अगस्त…

भागलपुर में जमकर गरजे CM नीतीश कुमार, लालू परिवार पर साधा तीखा निशाना

Posted by - अप्रैल 21, 2024 0
भागलपुर: बिहार की रेशम नगरी भागलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। चुनाव प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश…

पूरे विश्व में गणतंत्र की जननी, वैशाली की धरती पर Statue of World Republic की स्थापना अनिवार्य है: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - नवम्बर 14, 2021 0
डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने वैशाली के कमान छपरा में अवस्थित “चतुर्मुख महादेव मंदिर” परिसर में आयोजित “मार्गदर्शक सम्मान सह धरोहर…

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भव्य रूप से मनाई गई, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

Posted by - अक्टूबर 31, 2022 0
पटना, 31 अक्टूबर 2022 :- लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp