पुलिस द्वारा सैकड़ों कैमरा तैनात फिर भी झूठ बोल कर भ्रम फैलाने का प्रयास, सरकार के इशारे पर पुलिस ने भाजपा नेताओं और कार्यकत्ताओं पर किया हमला,झूठा मुकदमा से लोकतंत्र के रक्षक को डराने का प्रयास,
सरकार दमनकारी, उखाड़ फेकेगी राज्य की जनता तो
पटनाए 15 जुलाई 2023
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार में सदन से सड़क तक अघोषित आपातकाल है। पुलिस ने उनपर एवं कई नेताओं पर लाठी से हमला किया लेकिन वे सभी बच गये। इसी तरह के हमले में भाजपा के जहानाबाद जिला के महासचिव विजय कुमार सिंह की मृत्यु हो गई।
श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नेताओं पर पुलिस द्वारा सैकड़ों कैमरा फोकस किए गए थे। परंतु शांतिपूर्ण जुलूस रहने के कारण इनको नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कोई साक्ष्य नहीं मिल सका। सत्ता के दबाव में जिला प्रशासन एवं पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले दिवंगत नेता विजय सिंह के बारे में भ्रामक बयान दे दिया।
श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार के इशारे पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दायर किया गया है और डराने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने मुकदमा दायर करने से पहले झूठी कहानी बनाई और केस कर दिया। जिला प्रशासन के D.M/S.P तक के पदाधिकारियों के मोबाइल फोन की जांच की जाए तो स्पष्ट उजागर होगा कि किस प्रकार सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों द्वारा उन्हें मिनट मिनट पर निर्देश दिया जा रहा था।
श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य लाठी गोली के बदौलत शासन करना रह गया है। पिछले 6 माह के अंदर जितने भी शांतिपूर्ण जुलूस निकाले गये है सब पर लाठियां बरसाई गई है। हाल में किसान सलाहकार के जुलूस पर भी पुलिस द्वारा प्रहार किया गया था।
श्री सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं अपराध में आकंठ डूबी सरकार को अब नैतिकता से कोई वास्ता नहीं है। यदि इसमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो पुलिस लाठीचार्ज की न्यायिक जाँँच कराई जाए और विषेषाधिकार के नोटिस पर भी कार्रवाई हो।
हाल ही की टिप्पणियाँ