बिहार में भीषण गर्मी से मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप से जनजीवन बेहाल है, रविवार को भी तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार के 14 जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अगले तीन दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के तापमान में कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. प्रदेश के मधुबनी, अररिया और कटिहार में शनिवार को हल्की बारिश दर्ज की गई.
हालांकि दक्षिण बिहार में तापमान में लगातार दो से ढाई डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी पटना में पिछले दो दिनों के दौरान तापमान में 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. पटना में गुरुवार को 37 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार को बढ़कर 41.8 डिग्री हो गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि, ”फिलहाल यह प्री-मानसून चरण है. ऐसे में मौसम में उतार-चढ़ाव सामान्य प्रक्रिया है. वर्तमान में बिहार के पश्चिमी भाग से तेलंगाना की ओर एक ट्रफ गुजर रही है, जिससे अगले तीन दिनों में गर्मी में मामूली कमी आने की संभावना है.”
हाल ही की टिप्पणियाँ