बिहार में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश के अंदर कई पाबंदियां लागू कर दी गयी है.
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार (आपदा प्रबंधन समूह/Crisis Management Group) की बैठक में निम्नांकित निर्णय लिए गए है:-
- आवश्यक सेवाओ को छोड़ कर सभी दुकाने 8 बजे तक खुली रहेंगी।
- रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी।
- क्लास 9, 10, 11 एवम 12 की क्लास एवम सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे। - क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे।
- कोचिंग क्लास 9, 10, 11, 12 के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
- सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।
- सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे।
- सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे।
- रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।
- शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी।
- सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी। परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
- शॉपिंग मॉल पूर्णतः बन्द रहेँगे
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब सरकार ने सख्ती लागू करने का फैसला लिया है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें छह जनवरी से आगे के लिए गाइडलाइन को लेकर निर्णय लिये गये. पूरे राज्य में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लगाये जायेंगे. इसके तहत रात्रि के 10 बजे से सुबह छह बजे तक लोगों का चलना फिरना प्रतिबंधित रहेगा.
इसके साथ ही सभी दुकानों को 8 बजे के बाद बंद करना होगा. जनता का दरबार 21 जनवरी तक बंद रहेगा. वहीं, समाज सुधार अभियान के तहत सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित रहेंगे. कक्षा आठ तक के स्कूलों को 21 जनवरी तक बंद रखा जायेगा. आठवीं से 12 वीं तक छात्रों को आधी क्षमता के साथ क्लास करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही मंदिर, जिम और पार्क को भी पूरी तरह 21 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब सरकार ने सख्ती लागू करने का फैसला लिया है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें छह जनवरी से आगे के लिए गाइडलाइन को लेकर निर्णय लिये गये. पूरे राज्य में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लगाये जायेंगे. इसके तहत रात्रि के 10 बजे से सुबह छह बजे तक लोगों का चलना फिरना प्रतिबंधित रहेगा.
इसके साथ ही सभी दुकानों को 8 बजे के बाद बंद करना होगा. जनता का दरबार 21 जनवरी तक बंद रहेगा. वहीं, समाज सुधार अभियान के तहत सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित रहेंगे. कक्षा आठ तक के स्कूलों को 21 जनवरी तक बंद रखा जायेगा. आठवीं से 12 वीं तक छात्रों को आधी क्षमता के साथ क्लास करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही मंदिर, जिम और पार्क को भी पूरी तरह 21 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
बता दें कि मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में पटना समेत सभी जिलों से आयी रिपोर्ट पर गहन मंथन किया गया. आधरिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर जिलाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए सख्ती की सिफारिश की है. माना जा रहा है कि बुधवार को एक बार फिर कोर ग्रुप की बैठक होगी. जिसमें मुख्यमंत्री सख्ती को लेकर ठोस फैसला लेंगे.
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव आमीर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव मौजूद रहे.
हाल ही की टिप्पणियाँ