बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा बिजली कंपनी द्वारा बिजली दरों में प्रस्तावित 9.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी को अस्वीकार करना जनता की जीत है: आप

39 0

पटना/26 मार्च 2022

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा बिजली कंपनी द्वारा बिजली दरों में प्रस्तावित 9.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी को अस्वीकार करने के फैसले को जनता की जीत बतायी है। उल्लेखनीय है कि है बिजली कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली दर में 9.90 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था जिसे सरकार ने खारिज कर दिया।

बब्लू प्रकाश ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ संघर्ष किया जिसका परिणाम है कि राज्य सरकार को बिजली टैरिफ में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं करने का फेसला लेना पड़ा। अब समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष का बिजली टैरिफ ही लागू रहेगा। फिक्स चार्ज में भी किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।

उन्होंने बिहार में बिजली दर पर हुई जनसुनवाई के दौरान सोशल ऑडिट टीम के संस्थापक संजीव श्रीवास्तव, जन संघर्ष मोर्चा के साथी प्रदीप मेहता, रामभजन यादव तथा प्रसिद्व चिकित्सक एवं आप (चिकित्सा प्रकोष्ठ) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. पंकज गुप्ता के सकारात्मक प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें इस फैसले के लिए बधाई दी।

Related Post

CM नीतीश ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना, कहा- कौन क्या बोलता है, इसका कोई मतलब नहीं

Posted by - मई 4, 2023 0
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की बिहारियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि…

लोकसभा में चिराग ने उठाया बिहार की कानून-व्यवस्था का मुद्दा, कहा- आपराधिक घटनाओं की CBI जांच हो

Posted by - दिसम्बर 9, 2022 0
चिराग पासवान ने शून्यकाल में अपनी बात रखते हुए दावा किया कि बिहार में अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp