बिहार सरकार के तीन अधिकारी बर्खास्त, नितीश कैबिनेट में लगी मुहर

75 0

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 को संशोधित करते हुए बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) संशोधन आदेश 2022 निर्गत करने की अनुमति दे दी है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 को संशोधित करते हुए बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) संशोधन आदेश 2022 निर्गत करने की अनुमति कैबिनेट ने दे दी है. इससे जिलाधिकारी अब अपनी शक्ति को एडीएम को प्रत्यायोजित कर सकेंगे.

राज्य में अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न सहकारी संस्थाओं पैक्स, व्यापारमंडलों , केंद्रीय सहकारी बैंकों और राज्य सहकारी बैंकों को प्रबंधकीय अनुदान मद की राशि तथा गनीबैग की प्रतिपूर्ति अनुदान की राशि के भुगतान के लिए धान अधिप्राप्ति की मात्रा के अनुरूप वर्णित मदों में खर्च होनेवाली राशि के निर्धारण, स्वीकृति और खर्च के लिए विभाग को ही सक्षम प्राधिकार माना गया है.

अब इस प्रकार के मामलों के लिए कैबिनेट प्रस्ताव भेजने की जरूरत नहीं होगी. बिहार प्रशासनिक सेवा के तत्कालीन भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पीरो, भोजपुर, संप्रति निलंबित प्रभाष कुमार को सेवा से बर्खास्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. इसी प्रकार रमेश प्रसाद दिवाकर, तत्कालीन भूमि सुधार उपसमाहर्ता, शेरघाटी, गया को भी सेवा से बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी गयी.

सुधीर कुमार झा, तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा), दरभंगा, संप्रति निलंबित को 60 लाख के गबन के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने पर मुहर लगायी गयी. कोल वितरण नीति 2007 के तहत लघु, मध्यम एवं अन्य उद्योगों को उचित मूल्य पर कोयला आपूर्ति के लिए बिहार स्टेट माइनिंग काॅरपोरेशन लिमिटेड को तीन वर्षों के लिए राज्य नामित एजेंसी की स्वीकृति दी गयी है.

कैबिनेट ने बिहार अग्निशमन सेवा के रद्दीकृत 107 अग्निशामक वाहनों व उपकरणों के विरुद्ध 73 अदद नये अग्निशामक वाहन की खरीद के लिए 43 करोड़ 80 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने निवेश आयुक्त मुंबई कार्यालय के स्थापना एवं एक अप्रैल, 2022 के प्रभाव से एक वर्ष तक संचालन के लिए 3. 82 करोड़ के अनुमानित खर्च की अवधि विस्तार की स्वीकृति दी है.

Related Post

राज्य के 03 जिलों में बज्रपात से 08 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - सितम्बर 2, 2022 0
मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश पटना, 02 सितम्बर 2022…

सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास में अश्लील गाने बजाकर छात्रों ने किया डांस, वीडियो वायरल

Posted by - अगस्त 31, 2023 0
बताया जा रहा है कि 19 अगस्त का है और गया के खिजरसराय प्रखंड के यशवंत उच्च विद्यालय में बनाया…

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू, पटना से सुबह 6.55 बजे रवाना हुई ट्रेन

Posted by - जून 12, 2023 0
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर), हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बीरेंद्र कुमार ने बताया, “पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल…

जेल से रिहा होने के बाद भी खत्म नहीं होगी Anand Mohan की मुश्किलें, रिहाई के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में PIL दाखिल

Posted by - अप्रैल 27, 2023 0
दरअसल, आनंद मोहन समेत 27 दुर्दांत अपराधियों को रिहा किए जाने के मामले को लेकर अमर ज्योति कोर्ट पहुंचे। कोर्ट…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp