पटना, 27 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज जोया मेंशन, हारूण नगर सेक्टर-2, खोजा इमली मजार, पटना स्थित बिहार स्टेट सिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत – ए – इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, सांसद श्री रामकृपाल यादव, जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद श्री गुलाम गौस, मेयर पटना नगर निगम श्रीमती सीता साहू, पूर्व सांसद श्री मोनाजिर हसन, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री इरशादुल्लाह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ