बीजेपी की महिला MLA की रिश्तेदारों से धक्का-मुक्की, आम-लीची तोड़ने पर हुआ विवाद

85 0

विधायक रश्मि का कहना है कि संपत्ति को लेकर उनके रिश्तेदारों के साथ कोर्ट केस भी चल रहा है। विधायक ने यह भी बताया कि आम के बगीचे से एक आम भी उनको नहीं दिया जाता है।

बिहार के बेतिया के नरकटियागंज में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा और उनके रिश्तेदार के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक रश्मि वर्मा अपने रिश्तेदारों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज कर रही हैं।

वायरल वीडियो में विधायक रश्मि वर्मा दिखाई दे रही हैं। यह घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है, जो नरकटियागंज के धनौजी फार्म का है। हालांकि विधायक अभी केरल में हैं। विधायक रश्मि वर्मा ने आरोप लगाया है कि बीते 40 सालों से उनकी संपत्ति पर उनके पति के भाई की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों ने कब्जा कर रखा है। बार-बार जाने के बाद भी उनके हिस्से की संपत्ति उन्हें नहीं दी जा रही है।

विधायक रश्मि का कहना है कि संपत्ति को लेकर उनके रिश्तेदारों के साथ कोर्ट केस भी चल रहा है। विधायक ने यह भी बताया कि आम के बगीचे से एक आम भी उनको नहीं दिया जाता है। जिसकी वजह से वह खुद बगीचे में गईं, जहां उनके रिश्तेदार अपनी बेटी के साथ भी पहुंचीं।इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट और धक्का मुक्की हुई है। घटना के मारपीट और धक्का-मुक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रश्मि वर्मा पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक हैं।

विधानसभा की सदस्यता से दिया था इस्तीफा
विवाद के कारण ही भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने बीते जनवरी महीने में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे थे। हालांकि, बाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खुलासा किया था कि उन पर परिवार के कुछ लोगों ने गलत टिप्पणी कर दी थी, इस कारण उन्होंने इस्तीफा दिया था। मेरी उनसे बात हो गई है। उनके परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद है। यह पारिवारिक समस्या है। इसका राजनीतिक रूप से कोई लेनादेना नहीं है। इस प्रकरण को अब बंद समझा जाए। अब एक बार फिर उनके परिवारिक विवाद का ये वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं।

Related Post

मिशन विपक्षी एकताः 11 मई को मुंबई दौरे पर जाएंगे CM नीतीश, शरद पवार एवं उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

Posted by - मई 9, 2023 0
राकांपा प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेने वाले पवार कर्नाटक के निपानी जाने से…

यूक्रेन में फंसे बिहारी नागरिक को नीतीश सरकार ऐसे दे रही बचाने का भरोसा

Posted by - फ़रवरी 26, 2022 0
रूस-यूक्रेन विवाद ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है. दुनिया के सभी देश अपने अपने नागरिकों को यूक्रेन…

आमिर सुबहानी बने बिहार का नया मुख्य सचिव, सीएम नीतीश ने फिर जताया अपने सबसे चहेते अफसर पर भरोसा

Posted by - दिसम्बर 30, 2021 0
पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपने सबसे चहेते अफसर पर भरोसा जताया है। नीतीश कुमार ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp