बीजेपी ने कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को हटाने की मांग की, वकील बोले- सभी आरोप बेबुनियाद

73 0

बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर नीतीश सरकार घिरती हुई नजर आ रही है. इसी बीच कार्तिकेय के वकील ने कहा है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

बिहार में नई सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोपों के बाद नीतीश सरकार घिरती हुई नजर आ रही है. बीजेपी कार्तिकेय को कैबिनेट से हटाने की मांगने की कर रही है. अब इस मामले को लेकर उनके वकील मधुसूदन ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश एक साजिश के तहत ये हो रहा है. नीतीश सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय के वकील मधुसूदन ने कहा कि उन पर लगे आरोपों में कोई दम नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जो कहा जा रहा की मंत्री फरार चल रहे हैं, इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं. जिस मामले में की बात की जा रही है उसमें कार्तिकेय सिंह नामजद अभियुक्त नहीं हैं.

कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वकील मधुसूदन ने कहा कि प्राथमिकी में उनकी संलिप्तता नहीं बतायी गयी है, पुलिस ने किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं बताया है. हम लोगों ने अग्रिम जमानत के लिये सेशन जज के यहां आवेदन दिया जिस पर सुनवाई के बाद 1 सिंतबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. वकील ने कहा कि 16 अगस्त को शपथ वाले दिन कोर्ट से हम लोग को कोई सूचना नहीं आयी थी कि कोर्ट में पेश होना है. पुलिस ने अपने अनुसंधान में भी स्पष्ट कर दिया कार्तिकेय सिंह की संलिप्तता बिलकुल नहीं है, गलत तरीके से फर्जी सबूत देकर कार्तिकेय सिंह को फंसाया जा रहा है.

 रविशंकर प्रसाद को पूरी तथ्य की जानकारी नहीं- वकील

इसके साथ ही वकील ने कहा कि 16 अगस्त को शपथ वाले दिन मंत्री को कोर्ट में सरेंडर नहीं करना था कोर्ट से कोई समन नहीं मिला था. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के बयान को लेकर भी वकील ने जवाब दिया है. कार्तिकेय सिंह के वकील ने कहा कि रविशंकर प्रसाद को पूरी तथ्य की जानकारी नहीं है. उन्हें ठीक से जानकारी नहीं दी गई है. जब कार्तिकेय सिंह का बेल रिजेक्ट हुआ था तो पुलिस ने कार्तिक का मामला फाइनल कर दिया था. उनके खिलाफ कोई वारंट नहीं था, इसलिये इनके खिलाफ कोई कोर्ट आदेश पारित करे यह हो नहीं सकता.

Related Post

अपना घर बचाए कांग्रेस फिर विपक्षी एकता का ख्वाब देखेंः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 11, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बीजेपी बंगाल प्रभारी श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले फिर…

बिहार में नीतीश और बीजेपी के बीच बढ़ रही दरार, नीति आयोग की बैठक से सीएम नीतीश कुमार ने बनाई दूरी

Posted by - अगस्त 7, 2022 0
बिहार में इन दिनों राजनीतिक मंथन चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि जेडीयू ने कोई बड़ा फैसला लेने के…

जनसेवा और देश सेवा के बल पर ही मिलता है पक्ष में जनादेश-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 4, 2023 0
इंडी गठबंधन को छोड़ना होगा तुष्टिकरण, जातिवाद औऱ धार्मिक उन्माद की राजनीति। महिला, युवा, किसान और गरीब परिवार को ही…

सुनील ओझा बने बिहार BJP के सह प्रभारी तो राहुल की सदस्यता जाने पर CM नीतीश ने दिया ये बयान

Posted by - मार्च 29, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा के दायित्व में बदलाव करके उन्हें बिहार प्रदेश…

किशु राहुल और बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के बीच एक अनौपचारिक मुलाकात हुई

Posted by - अक्टूबर 14, 2023 0
पटना, 14 अक्टूबर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता किशु राहुल और बिहार के राज्यपाल माननीय श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp