बिहार भाजपा के द्वारा लगातार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं, आज बिहार विधान परिषद के बाहर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वालों को बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं…
पटना: बिहार भाजपा के द्वारा लगातार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं, आज बिहार विधान परिषद के बाहर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वालों को बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं हैं। वो लगातार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं। केवल हंगामा करना इनका काम रह गया हैं। कोई भी तार्किक बात बीजेपी के नेता नहीं करते है।
“महाबैठक से बीजेपी वालों में डर का माहौल”
तेजस्वी ने कहा कि सदन की कार्रवाई में प्रश्नकाल काफ़ी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन हंगामा की भेंट चढ़ रहा हैं। शिक्षकों की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा सभी से बात की जाएगी और उनकी समस्या को सुना जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार का जो भी निर्णय होगा लिया जाएगा। अपने ऊपर चार्जशीट पर तेजस्वी ने कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से मुझ पर जांच एजेंसी से कार्रवाई की जाती रही है। महाबैठक से बीजेपी वालों में डर का माहौल है, इसलिए ऐसा है।
“बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है”
डिप्टी सीएम ने कहा कि लैंड फ़ॉर जॉब का मामला पुराना है। मेरे मंत्री बनने के बाद का कोई मामला नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने की फैक्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूटर हैं, इनकी फैक्ट्री बंद होने वाली है। बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है।
हाल ही की टिप्पणियाँ