बीपीएससी पेपर लीक मामले की हो केन्द्रीय एजेंसी से जांच : आशुतोष कुमार

110 0
  • मामले में हो रही छोटी मछलियों पर कार्रवाई, बिहार सरकार के जांच पर भरोसा नहीं

पटना। बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने राज्य सरकार की संस्थाओं द्वारा हो रहे जांच पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग की।
श्री आशुतोष ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पेपर लीक की घटना चिंताजनक है। इसमें छोटी मछली को टारगेट किया जा रहा है, जबकि बड़ी मछली अभी ही हाथ से बाहर है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन बड़े पदाधिकारी, मंत्री शामिल है  उनका भी हाथ पकड़ कर जेल भेजना चाहिए, उन पर शिकंजा कसा जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत बड़ा है। इस मामले में बिहार सरकार एसआईटी का गठन करे या किसी और तरह से जांच करे, उस पर हमें भरोसा नहीं है। इस मामले में केंद्र सरकार को संज्ञान लेकर सबसे बड़ी एजेंसी से जांच करनी चाहिए।
आशुतोष ने आगे कहा कि इस मामले में प्रदेश की जनता और जागरूक युवाओं को सवाल करना चाहिए कि आखिर उनके शासनकाल में कोई भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े बिना क्यों नहीं होती? उन्होंने कहा कि अगर बिहार के युवा साथ दें तो हम मजबूती से उनके हक के लिए लड़ेंगे।

BPSC पेपर लीक मामले में राष्ट्रीय ज़न जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की केन्द्रीय एजेंसी से जाँच की मांग कहा : मामले में हो रही छोटी  मछलियों पर कार्रवाई, इसलिए  बिहार सरकार के जाँच पर भरोसा नहीं   पटना : बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर आज राष्ट्रीय ज़न जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार सरकार की संस्थाओं द्वारा हो रहे जाँच पर सवाल उठाया और इस मामले की निष्पक्ष जाँच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग की. आशुतोष कुमार ने पटना में पत्रकार वार्ता कर कहा कि पेपर लीक की घटना चिंताजनक है. इसमें छोटी मछली को टारगेट किया जा रहा है. बड़ी मछली अभी ही हाथ से बाहर है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन बड़े पदाधिकारी, मंत्री शामिल है, उनका भी हाथ पकड कर जेल भेजना चाहिए. उन पर शिकंजा कसा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत बड़ा है. इस मामले में बिहार सरकार एसआईटी का गठन करे या किसी और तरह से जाँच करे. उस पर हमें भरोसा नहीं है. इस मामले में केंद्र सरकार को संज्ञान लेकर सबसे बड़ी जाँच एजेंसी से जाँच करनी चाहिए. अगर इसमें मुख्यमंत्री भी दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. आशुतोष कुमार ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है. इस मामले में प्रदेश की जनता और जागरूक युवाओं को सवाल करना चाहिए कि आखिर उनके शासन काल में कोई भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े बिना क्यों नहीं होती? जिस तरह आपका वोट देने का अधिकार है, उसी तरह आप सरकार से पूछिये कि जिस परीक्षा को पास कर डीएसपी, एसडीयो आदि अधिकारी बनेंगे, उसका पेपर लीक होगा तो वो चोर और लुटेरे ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार के युवा साथ दें तो फिर से हम मजबूती से उनके हक के लिए लड़ेंगे.

Related Post

सरकार के 100 दिन, मुख्यमंत्री के 17 वर्ष, बिहार बना बदहाल- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 25, 2022 0
मुख्यमंत्री करें जर्जर कानून व्यवस्था की समीक्षा- विजय कुमार सिन्हा अपराध पर श्वेत पत्र जारी हो- विजय कुमार सिन्हा हत्या,डकैती…

चिराग पासवान का नीतीश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, 15 फरवरी को निकालेंगे राजभवन तक मार्च

Posted by - फ़रवरी 12, 2022 0
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि चिराग पासवान 15 मार्च को राजभवन मार्च में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp