रिपोर्टर सिद्धार्थ मिश्र
पटनाः बिहार लोकसेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नापत्र लीक मामले पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में प्रदेश की जनता और जागरूक युवाओं को सरकार से सवाल करना चाहिए कि आखिर एनडीए के शासनकाल में कोई भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े क्यों नहीं संपन्न होती है? जिस परीक्षा को पास कर डीएसपी, एसडीओ, बीडीओ, सेल टैक्स ऑफिसर आदि अधिकारी बनेंगे, उसका पेपर लीक होगा तो वो अधिकारी चोर और लुटेरे ही बनेंगे। अगर बिहार के छात्र युवा साथ दें तो सरकार हिला देंगे। हम यूं ही हाथ पर हाथ रख कर बिहारी युवाओं का भविष्य चौपट होते नहीं देख सकते। बिहार के बेहतरी के लिए लाठी खाए हैं, मुकदमा झेले हैं और आगे भी इसके लिए तैयार हैं।
ज्ञात हो कि बिहार लोकसेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नापत्र लीक मामले की आर्थिक अपराध इकाई की टीम जांच कर रही है। मामले में 3 और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच में जुटे अधिकारियों ने आने वाले 2 से 3 दिनों में बड़ा खुलासा होने का भी दावा किया है। पर्चा लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच तेज कर दी है। बीपीएससी की 8 मई को संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का वायरल प्रश्नपत्र बीपीएससी कार्यालय को परीक्षा शुरू होने के करीब 17 मिनट पहले मिल चुका था।
हाल ही की टिप्पणियाँ