बोचहां उपचुनाव में RJD की बड़ी जीत हुई और बीजेपी की हार? शक्ति यादव ने दिया पूरा जवाब

41 0

शक्ति यादव ने कहा कि पूरे बिहार की जनता तेजस्वी की तरफ उम्मीद के साथ देख रही है.

पटनाः बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है. इस पर आरजेडी के अमर पासवान (Amar Paswan) ने काफी वोटों से जीत हासिल की है. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बीजेपी या मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने कहां गलती की? क्या वीआईपी के कारण आरजेडी की जीत हुई है? ऐसे तमाम सवालों का आरजेडी प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति यादव ने जवाब दिया.

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत आरजेडी को तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व के कारण मिली है. जनता के हित के मुद्दों लगातार उठाकर वहां चुनाव तेजस्वी ने लड़ा. पूरे बिहार की जनता तेजस्वी की तरफ उम्मीद के साथ देख रही है. वीआईपी पार्टी के कारण आरजेडी को जीत नहीं मिली है. जनता के समर्थन से बड़ी जीत हुई है.

बीजेपी समाज में नफरत फैला रहीः शक्ति यादव

उन्होंने कहा कि वीआईपी और बीजेपी के वोटों को मिला भी दिया जाए तो उससे ज्यादा ही आरजेडी को अकेले आया है. हर वर्ग का समर्थन आरजेडी को मिल रहा है. ए टू जेड की पार्टी आरजेडी हो चुकी है. नीतीश सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. बीजेपी समाज में नफरत फैला रही है. उन्माद फैला रही है. इन सब के कारण जनता ने बीजेपी को हराया.

बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट से उपचुनाव में आरजेडी को बड़ी जीत मिली है. अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. बीजेपी के उम्मीदवार को अमर पासवान ने 36653 वोटों से हराया है. अमर पासवान को 82,562 वोट मिले हैं. बीजेपी की प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45,909 वोट मिले हैं. वीआईपी की गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले हैं

.

Related Post

पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भारत नेतृत्वकर्ता बनकर उभरा है: अरविन्द सिंह

Posted by - जून 5, 2022 0
पटना, 5 : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…

अश्विनी चौबे ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना का निरीक्षण किया

Posted by - जनवरी 24, 2022 0
गांधीजी के स्वच्छता के सपने को प्रधानमंत्री मोदी साकार कर रहे है पटना, 24 जनवरी 2022 केंद्रीय पर्यावरण ,वन एवं…

पप्पू यादव ने तेजस्वी को चेताया, कहा- “ड्राइविंग सीट पर बैठने के ख्वाब के चलते खलासी की सीट भी चली जाएगी

Posted by - मार्च 26, 2023 0
पप्पू यादव ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि…

नेता प्रतिपक्ष कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है।

Posted by - नवम्बर 30, 2022 0
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष आज अरवल के परासी चकिया पहुँचे। उन्होंने वहाँ पीड़ित परिवार से मुलाकात की। विदित…

कलम सत्याग्रह जारी है संघर्ष बिक्रम ट्रामा सेंटर की कहानी, उसी की जुबानी..बिक्रम की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी.

Posted by - सितम्बर 1, 2021 0
है 20 वर्षों के संघर्ष की लंबी दास्तान मेरी धूम धाम से बिक्रम की धरती पर आई थी ढोल नगाड़े…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp