ब्यूरोक्रेसी द्वारा विधायिका की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण- विजय कुमार सिन्हा

28 0

विधायी कार्यो को धरातल पर उतारने में सरकार संवेदनहीन,प्रशासनिक कार्यो पर विधायी नियंत्रण की अवधारणा हो रही है समूल नष्ट,

पटना 17 जून 2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजकार्य में नौकरशाहों द्वारा विधायिका की उपेक्षा किया जाना दर्भाग्यपूर्ण है।

श्री सिन्हा कहा कि संसदीय प्रणाली में जनता के द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि सदस्य के रूप में विधान सभा में बैठते हैं और राजकार्य हेतु आवश्यक विधायी प्रक्रियाओं में हिस्सा लेते हैं। प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, याचिका विशेष बहस आदि के जरिये ये जनहित के मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हैं। लेकिन विभागों में बैठ़े नौकरशाह इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं और इनकी मांग अनसूनी हो जाती है।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार विधायी प्रक्रियाओं के द्वारा सदन में नियम-कानून तो बनाती है लेकिन उसे धरातल पर उतारने में संवेदहीन प्रतीत होती है। विधयेक पारित करा कर अधिनियम बनाये जाते है लेकिन उसे हूबहू लागू नहीं किया जाता है। कानून रहने के बावजूद कार्यपालिका के लोग मनमानी करते हैं और नियम कानून की अवहेलना करते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि संविधान ने कार्यपालिका पर विधायिका का नियंत्रण की अवधारणा कायम किया है परंतु अब सरकार द्वारा इसे समूल नष्ट किया जा रहा है। विधायको के प्रश्न के उत्तर अस्पष्ट दिए जाते हैं। समिति की बैठकों में सरकारी पदाधिकारी सहयोग नहीं करते हैं और उदासीन रहते हैं। विधानसभा सचिवालय द्वारा बार-बार पत्र देने के बावजूद ये ना तो प्रतिवेदन भेजते हैं ना ही प्रधान सचिव स्तर के पदाधिकारी बैठक में आते हैं। नियमनुसार संसदीय कार्य विभाग को पत्र भेजकर मामला उठाया जाता है लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

श्री सिन्हा ने सरकार से मांग की है कि लोकतंत्र को बचाने हेतु विधायिका को नौकरशाही द्वारा अपमानित होने से रोका जाय।पूर्व में सदन में जो भी मामले उठाये गये है सरकार उसका कार्यान्वयन कराये।विषेशाधिकार समिति की वराबर बैठक हो।प्रोटोकाल समिति को जीवित किया जाय जिससे विधायकों के हितों की रक्षा हो।

Related Post

सामाजिक समरसता के प्रतीक थे बाबू वीर कुँवर सिंह : अरविन्द सिंह

Posted by - अप्रैल 22, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि स्वतंत्रता मनुष्य का जन्मसिद्ध अधिकार है। गुलामी…

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने की बड़ी मांग,बिहार में अवैध मदरसों को बंद कराए नीतीश सरकार

Posted by - दिसम्बर 1, 2023 0
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में 18 फीसदी मुसलमानों की आबादी है, इसलिए अवैध मदरसों को बंद करवाएं। उन्होंने…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेंट्रल फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज की निदेशक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ पूर्णिमा शेखर सिंह के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

Posted by - जनवरी 18, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सेंट्रल फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज की निदेशक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ पूर्णिमा शेखर सिंह के निधन…

प्रत्यय अमृत पर CM नीतीश का भरोसा और बढ़ा ! अगुआनी घाट पुल ध्वस्त होने के बाद सवालों के घेरे में आए पथ निर्माण ACS को अब आपदा प्रबंधन की भी मिली जिम्मेदारी

Posted by - जून 7, 2023 0
PATNA:  बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफऱ किया गया है. कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव…

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा में आज उमड़ेगा जनसैलाव-राजेश भट्ट

Posted by - जनवरी 15, 2024 0
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास मुख्य प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि हाजीपुर स्थित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp